शाहिद की एक्टिंग को देखने के लिए 'कबीर सिंह' की 'कीर्ति' करती थीं ऐसा काम

इस फिल्म में अनुषा ने कीर्ति का किरदार निभाया है जो कबीर (शाहिद) की बेहद करीबी दोस्त है

इस फिल्म में अनुषा ने कीर्ति का किरदार निभाया है जो कबीर (शाहिद) की बेहद करीबी दोस्त है

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
शाहिद की एक्टिंग को देखने के लिए 'कबीर सिंह' की 'कीर्ति' करती थीं ऐसा काम

(फाइल फोटो)

अभिनेत्री अनुषा संपथ (Anusha Sampath) को 'कबीर सिंह' (Kabir Singh) में शाहिद (Shahid Kapoor) संग काम करने में बेहद मजा आया. उनका कहना है कि सेट पर अपने खाली समय के दौरान वह मॉनीटर पर शाहिद को एक्टिंग करते हुए देखा करती थीं. अनुषा ने मीडिया को बताया, 'जैसा कि हम जानते हैं कि शाहिद एक प्रतिभाशाली अभिनेता हैं.

Advertisment

जब मेरी शूटिंग नहीं भी होती थी तब भी मैं सेट पर जाया करती थी और सिर्फ उन्हें एक्टिंग करते हुए, किरदार के लिए तैयारी करते हुए देखने के लिए मॉनीटर के पीछे बैठ जाती थी.'

यह भी पढ़ें- शाहरुख खान की बेटी सुहाना हुई ग्रेजुएट, गौरी खान ने शेयर किया Video

यह भी पढ़ें- अनुष्का की फोटो देख खुद को रोक नहीं पाए विराट कोहली, कही दिल की बात

इस फिल्म में अनुषा ने कीर्ति का किरदार निभाया है जो कबीर (शाहिद) की बेहद करीबी दोस्त है. 'कबीर सिंह' की कहानी कबीर और प्रीति की है. फिल्म में दिखाया गया है कि किस तरह से वे चुनौतियों का सामना कर मुश्किलों को पार कर हमेशा के लिए अच्छी जिंदगी के हकदार बनते हैं.'कबीर सिंह' तेलुगू हिट फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' का हिंदी रीमेक है.

Source : IANS

Shahid Kapoor Kiara advani Kabir Singh Anusha Sampath
      
Advertisment