इस अभिनेता को अपने नए घर में लगता है डर, Facebook पर लिखा पोस्ट

फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' (Arjun Reddy) के सितारे विजय देवराकोंडा (Vijay Deverakonda) ने अपने नए घर के सामने परिवार संग ली गई एक तस्वीर फेसबुक पर शेयर की

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
इस अभिनेता को अपने नए घर में लगता है डर, Facebook पर लिखा पोस्ट

विजय देवराकोंडा( Photo Credit : फोटो- @thedeverakonda Instagram)

तेलुगू सुपरस्टार विजय देवराकोंडा (Vijay Deverakonda) का नया घर इतना बड़ा है कि उन्हें उसमें डर लगता है. विजय (Vijay Deverakonda) ने हाल ही में हैदराबाद के जुबली हिल्स में एक नया घर खरीदा है, जिसकी कीमत 15 करोड़ रुपये बताई जा रही है. विजय देवराकोंडा का कहना है कि यह घर इतना बड़ा है कि उन्हें उसमें डर लगता है. 

Advertisment

फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' (Arjun Reddy) के सितारे विजय देवराकोंडा (Vijay Deverakonda) ने अपने नए घर के सामने परिवार संग ली गई एक तस्वीर फेसबुक पर शेयर की, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'मैंने एक बहुत बड़ा घर खरीदा है. इसमें मुझे डर लगता है और अब मुझे सुरक्षित महसूस कराने और इसे घर बनाने के लिए मां की जरूरत है.'

यह भी पढ़ें: ये हैं हॉलीवुड की सबसे डरावनी फिल्में, देखकर उड़ जाएगी नींद

विजय देवराकोंडा (Vijay Deverakonda) की इस तस्वीर पर उनके ढेरों प्रशंसकों ने प्रतिक्रियाएं दीं. एक प्रशंसक ने लिखा, 'मेरा प्यार विजय देवराकोंडा (Vijay Deverakonda) आपका सपना सच हो गया है! आपने घर खरीद लिया है. इमारत को घर में तब्दील करना एक सफर है. घर वह है जहां प्यार रहता है, यादें बनाई जाती हैं, जिनका ताल्लुक हमेशा दोस्तों से होता है और जहां खुशियां कभी खत्म नहीं होती हैं. आपके इस सफर का साथी बनने का मैं सपना देखता हूं. मकान को घर बनाने के इस सफर की शुरुआत पर आपको शुभकामनाएं. ढेर सारा प्यार.'

यह भी पढ़ें: राखी सावंत का VIDEO हुआ वायरल, कहा- महाराष्ट्र के सीएम के लिए मैं तड़प रही हूं

View this post on Instagram

Next up. #WorldFamousLover #WFLFirstLook

A post shared by Vijay Deverakonda (@thedeverakonda) on

View this post on Instagram

Love Rowdy.

A post shared by Vijay Deverakonda (@thedeverakonda) on

किसी और ने लिखा, 'घर परिवार से बनता है. आप पहले से ही केवल प्यार से घिरे हैं, तो चिंता मत कीजिए, सब ठीक होगा. एक बार फिर से आपको शुभकामनाएं. आपको हमेशा केवल खुशियां और सर्वश्रेष्ठ मिले.'

यह भी पढ़ें: छुट्टियों के समय ये काम करना पसंद करती हैं सेलिना गोमेज

काम की बात करें तो विजय देवराकोंडा (Vijay Deverakonda) की अगली तेलुगू रोमांटिक-ड्रामा 'वर्ल्ड फेमस लवर' अगले साल वैलेंटाइन डे के दिन रिलीज होगी.

(इनपुट- आईएएनएस से)

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

Arjun Reddy Actor Vijay Deverakonda
      
Advertisment