तहलका मचा रहा है मौनी रॉय का ये योगा वीडियो, लोगों ने की तारीफ

International Yoga Day के मौके पर मौनी ने इंस्टाग्राम पर योगा करते हुए वीडियो शेयर किया है जो कि तहलका मचा रहा है.

International Yoga Day के मौके पर मौनी ने इंस्टाग्राम पर योगा करते हुए वीडियो शेयर किया है जो कि तहलका मचा रहा है.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
तहलका मचा रहा है मौनी रॉय का ये योगा वीडियो, लोगों ने की तारीफ

टीवी शो नागिन से लोगों के दिलों पर राज करने वाली गोल्ड एक्ट्रेस मौनी रॉय अक्सर अपनी तस्वीरों और वीडियो को लेकर चर्चा में रहती हैं. फिटनेस फ्रीक मौनी इस बार अपने योग को लेकर सुर्खियों में हैं.

Advertisment

International Yoga Day के मौके पर मौनी ने इंस्टाग्राम पर योगा करते हुए वीडियो शेयर किया है जो कि तहलका मचा रहा है. लोग मौनी के इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं. वीडियो में मौनी पिन्चमयूरासन करती हुई दिखाई दे रही हैं.

View this post on Instagram

पिंच मयूरासना #alilbiterryday #workinprogress Voice over by @rahul.p.patel

A post shared by mon (@imouniroy) on

बता दें कि 21 जून को International Yoga Day 2019 है. इसकी शुरुआत 2015 में हुई थी.शिल्पा शेट्टी से लेकर अक्षय कुमार जैसे फिल्मी सितारे फिट रखने के लिए योग करते हैं.

ये भी पढ़ें: Super 30: हाथों में शराब का ग्लास लेकर झूमते हुए दिखे ऋतिक रोशन, रिलीज हुआ 'पैसा' सॉन्ग

View this post on Instagram

☀️नमस्कार #alilbiteveryday @rahul.p.patel

A post shared by mon (@imouniroy) on

अगर वर्कफ्रंट के बारे में बात करें तो मौनी रॉय हाल ही में जॉन अब्राहम की फिल्म RAW में नजर आईं थीं. इसके अलावा मौनी ब्रह्मास्त्र में नजर आएंगी. फिल्म को अयान मुखर्जी ने डायरेक्ट करेंगे. फिल्म में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और अमिताभ बच्चन भी लीड रोल में हैं.

Source : News Nation Bureau

John Abraham Mouni Roy RAW
      
Advertisment