/newsnation/media/post_attachments/images/2017/12/26/39-mouni.jpg)
सलमान और मौनी (फाइल फोटो)
इन दिनों टीवी की नागिन यानि मौनी रॉय को लेकर खूब चर्चा हो रही है। खबरों की मानें तो उन्होंने 'दबंग 3' में सोनाक्षी सिन्हा की जगह ले ली है।
हाल ही में मौनी बिग बॉस के सेट पर भी पहुंची थीं। उन्होंने 'टाइगर जिंदा है' के गाने 'दिल दियां गल्लां' पर सलमान के साथ डांस किया। इसके पहले भी वह शो के प्रोमो में नजर आई थीं।
.@BeingSalmanKhan and @Roymouni give a wonderful performance on Dil Diyan Gallan! Watch them tonight at 9 PM on #WeekendKaVaar. #BBSneakPeekpic.twitter.com/qp85MTH3ll
— COLORS (@ColorsTV) December 16, 2017
गौरतलब है कि मौनी 'गोल्ड' फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं। इसमें वह अक्षय कुमार के अपोजिट नजर आएंगी। हाल ही में मूवी की शूटिंग खत्म होने पर पूरी टीम ने पार्टी की थी, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं।
ये भी पढ़ें: बॉलीवुड सेलेब्स ने यूं सेलिब्रेट किया क्रिसमस, देखें तस्वीरें
The song has ended.. humming the tunes❤️ #mostspecialevening #mostspecialhoomans #wrap #teamGOLD
A post shared by mon (@imouniroy) on Dec 20, 2017 at 11:50am PST
मौनी साल 2007 से टीवी सीरियल्स में काम कर रही हैं। सबसे पहले वह 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में नजर आई थीं। इसके बाद वह 'महादेव' सीरियल से घर-घर में मशहूर हो गईं। फिर 'नागिन' शो में शिवन्या का दमदार किरदार निभाया।
ये भी पढ़ें: 'रेस 3' के सेट पर अनिल कपूर ने अपना बर्थडे किया सेलिब्रेट
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us