Advertisment

Mouni Roy On Brahmastra: मौनी रॉय ने फिल्म ब्रह्मास्त्र को लेकर किया चौंकाने वाला खुलासा

मौनी रॉय (Mouni Roy) को आखिरी बार रणबीर कपूर  (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की स्टारर फिल्म ब्रह्मास्त्र पार्ट वन में देखा गया था, इस फिल्म के जरिए ही मौनी को किंग खान के साथ भी काम करने का मौका मिला.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
New Update
3 489589589

Mouni Roy( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

मौनी रॉय (Mouni Roy) को आखिरी बार रणबीर कपूर  (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की स्टारर फिल्म ब्रह्मास्त्र पार्ट वन (Brahmastra: Part One - Shiva) में देखा गया था, इस फिल्म के जरिए ही  मौनी को किंग खान (Shah Rukh Khan) के साथ भी काम करने का मौका मिला, जिन्होंने फिल्म में कैमियो का रोल निभाया था. एक्ट्रेस अपनी इस फिल्म के लिए काफी एक्साइटेड थी. फिल्म एक्शन-एडवेंचर से भरी हुई थी. वहीं मौनी जानती थी कि उनके रोल पर फैंस और दर्शक जरूर प्रतिक्रिया देंगे, जिसके बारे में उन्होंने बात करते हुए कहा, 'मुझे इस प्रतिक्रिया की उम्मीद नहीं थी. करण जौहर सर और निर्देशक अयान मुखर्जी ने मुझे पहले ही बता दिया था कि मेरी एक विशेष भूमिका है और लोगों के लिए मुझे उस अवतार में देखना एक सरप्राइज पैकेज होगा. 

यह भी जानिए - Sonam Kapoor Karwa Chauth: सोनम कपूर नहीं रखती करवा चौथ का व्रत, कहा- मेरे पति को...

उन्होंने आगे कहा, 'एक अभिनेता के रूप में आप कभी भी 100 प्रतिशत सुनिश्चित नहीं हो सकते कि आपने एक फिल्म में क्या किया है. हमेशा यही शंका रहती थी कि लोग मुझे वेश में अजीब लगें. मुझे नहीं पता था कि फिल्म में मेरा लुक और अपीयरेंस लोगों को कैसे भाएगा. लेकिन फिर मुझे अपने परिवार, दोस्तों और दर्शकों से जिस तरह की प्रतिक्रिया मिली, उससे मुझे एहसास हुआ कि लोगों ने जूनून से नफरत करना पसंद किया है.'

मौनी रॉय ने ये भी कहा, कि उनका परिवार और दोस्त आलोचकों का काफी कठोर समूह हैं. 'जब मैं उनके साथ फिल्म देखने गई तो मैं घबरा गई थी क्योंकि वे सभी इस तरह से काफी मुखर हैं. लेकिन फिर मध्यांतर में ही मुझे उनसे गले मिल गए और उन्होंने मुझे बताया कि फिल्म में मैंने जो किया वह उन्हें पसंद आया. ब्रह्मास्त्र हमेशा सबसे खास फिल्मों और स्क्रिप्ट्स में से एक होगी, जिसका मैं हिस्सा रही हूं और मैं इससे ज्यादा नहीं मांग सकता थी.'

Source : News Nation Bureau

Bollywood News in Hindi entertainment bollywood gossip Mouni Roy On Brahmastra bollywood today news bollywood Bollywood News Bollywood viral news
Advertisment
Advertisment
Advertisment