मौनी को सिफारिश नहीं, प्रतिभा के चलते मिली 'गोल्ड': रितेश सिधवानी

'नागिन' टीवी सीरियल की मशहूर एक्ट्रेस मौनी रॉय अक्षय कुमार की 'गोल्ड' के साथ अपने सिनेमाई सफर की शुरुआत करने जा रही है।

'नागिन' टीवी सीरियल की मशहूर एक्ट्रेस मौनी रॉय अक्षय कुमार की 'गोल्ड' के साथ अपने सिनेमाई सफर की शुरुआत करने जा रही है।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
मौनी को सिफारिश नहीं, प्रतिभा के चलते मिली 'गोल्ड': रितेश सिधवानी

मौनी रॉय (इंस्टाग्राम)

'नागिन' टीवी सीरियल की मशहूर एक्ट्रेस मौनी रॉय अक्षय कुमार की 'गोल्ड' के साथ अपने सिनेमाई सफर की शुरुआत करने जा रही है। मौनी रॉय इस फिल्म में लीड एक्ट्रेस होंगी। ऐसी खबरें आई थीं कि मौनी को यह फिल्म स्टार अभिनेता सलमान खान की सिफारिश पर मिली है। इन खबरों को ख़ारिज करते हुए निर्माता रितेश ने करारा जवाब दिया रितेश सिधवानी का कहना है कि मौनी को फिल्म में उनकी प्रतिभा के चलते लिया गया है, न कि किसी की सिफारिश पर।

Advertisment

उन्होंने कहा कि मौनी काफी प्रतिभाशाली है और उन्होंने 'गोल्ड' के लिए शानदार ऑडिशन दिया था

रितेश ने कहा, 'फरहान, रीमा सभी ने उनका ऑडिशन देखा और हमने उन्हें चुना, जैसे अन्य कलाकारों को चुनते हैं। ऑडिशन देने के बाद वह फिल्म का हिस्सा बनीं, सिफारिश के आधार पर नहीं।'

और पढ़ें: 'जब हैरी मेट सेजल' एक्टर शाहरुख खान पहुंचे बनारस, अनुष्का शर्मा संग आये नजर

लंदन के बाद गोल्ड कि शूटिंग पंजाब में की जाएगी। रीमा कागती के निर्देशन में बन रही 'गोल्ड' 2018 में 15 अगस्त 'स्वतंत्रता दिवस' के मौके पर रिलीज होगी। इस बीच अक्षय कुमार की फिल्म 'टॉयलेट : एक प्रेम कथा' इस साल 11 अगस्त को रिलीज होगी।

और पढ़ें: Box Office: 'मुबारकां 'की कमाई में उछाल, 'इंदु सरकार' दूसरे दिन हुई बेहाल

(इनपुट- आईएएनएस)

Source : News Nation Bureau

Mouni Roy akshay-kumar Gold ritesh sidhwani
      
Advertisment