/newsnation/media/post_attachments/images/2019/10/11/motichoor-60.jpg)
Motichoor Chaknachoor( Photo Credit : Twitter)
नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अथिया शेट्टी की फिल्म मोतीचुर चकनाचूर (Motichoor Chaknachoor) का मजेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म के इस ट्रेलर में नवाज, पुस्पिंदर त्यागी के रोल में हैं जो कि शादी करने के लिए उतावले हैं. लेकिन ज्यादा उम्र होने की वजह से उनकी शादी नहीं होती.
तो वहीं अथिया शेट्टी, एनी के किरदार में हैं जो चाहती हैं कि उनका होने वाला पति उन्हें शादी के बाद वर्ल्ड टूर पर ले जाए. नवाज की तलाश तब पूरी होती है जब उनकी मुलाकात एनी से होती है. फिल्म की पूरी कहानी इन दोनों के इर्द-गिर्द बुनी गई है. जो कि काफी मजेदार है.
नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) की फिल्म मोतीचूर चकनाचूर 15 नवंबर को रिलीज होगी. इसे देबामित्रा बिश्वाल डायरेक्ट कर रहे हैं और इसे राजेश भाटिया और किरण भाटिया ने मिलकर प्रोड्यूस किया है.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो