36 की उम्र में शादी करने चले नवाजुद्दीन सिद्दीकी, देखें 'मोतीचूर चकनाचूर' का मजेदार ट्रेलर

फिल्म के इस ट्रेलर में नवाज, पुस्पिदर त्यागी के रोल में हैं और शादी करने के लिए उतावले हैं. लेकिन ज्यादा उम्र होने की वजह से उनकी शादी नहीं होती.

फिल्म के इस ट्रेलर में नवाज, पुस्पिदर त्यागी के रोल में हैं और शादी करने के लिए उतावले हैं. लेकिन ज्यादा उम्र होने की वजह से उनकी शादी नहीं होती.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
36 की उम्र में शादी करने चले नवाजुद्दीन सिद्दीकी, देखें 'मोतीचूर चकनाचूर' का मजेदार ट्रेलर

Motichoor Chaknachoor( Photo Credit : Twitter)

नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अथिया शेट्टी की फिल्म मोतीचुर चकनाचूर (Motichoor Chaknachoor) का मजेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म के इस ट्रेलर में नवाज, पुस्पिंदर त्यागी के रोल में हैं जो कि शादी करने के लिए उतावले हैं. लेकिन ज्यादा उम्र होने की वजह से उनकी शादी नहीं होती.

Advertisment

तो वहीं अथिया शेट्टी, एनी के किरदार में हैं जो चाहती हैं कि उनका होने वाला पति उन्हें शादी के बाद वर्ल्ड टूर पर ले जाए. नवाज की तलाश तब पूरी होती है जब उनकी मुलाकात एनी से होती है. फिल्म की पूरी कहानी इन दोनों के इर्द-गिर्द बुनी गई है. जो कि काफी मजेदार है.

यह भी पढ़ें: चाइना के चक्कर काटकर राजकुमार राव बने इंडिया के बेस्ट जुगाड़ू, देखिए Made In China का VIDEO

नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) की फिल्म मोतीचूर चकनाचूर 15 नवंबर को रिलीज होगी. इसे देबामित्रा बिश्वाल डायरेक्ट कर रहे हैं और इसे राजेश भाटिया और किरण भाटिया ने मिलकर प्रोड्यूस किया है.

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

Bollywood Actress Athiya Shetty Motichoor Chaknachoor Trailer Motichoor Chaknachoor Nawazuddin Siddiqui
Advertisment