सोनम और करीना कपूर के लिए बहनें 'मां' की तरह, शुरू किया #MyOtherMother कैंपेन

फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' की अभिनेत्रियां सोनम कपूर आहूजा और करीना कपूर खान अपनी बहनों को मां की तरह मानती हैं।

फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' की अभिनेत्रियां सोनम कपूर आहूजा और करीना कपूर खान अपनी बहनों को मां की तरह मानती हैं।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
सोनम और करीना कपूर के लिए बहनें 'मां' की तरह, शुरू किया #MyOtherMother कैंपेन

करिश्मा कपूर और करीना कपूर (IANS)

फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' की अभिनेत्रियां सोनम कपूर आहूजा और करीना कपूर खान अपनी बहनों को मां की तरह मानती हैं।

Advertisment

मदर्स डे के के पूर्व मौके पर, रोमेडी नाउ ने हैशटैग माईअदर मदर नामक एक अभियान शुरू किया है, जिसमें दर्शकों को अपनी कहानियां और जीवन के खास शख्स के बारे में विचार साझा करने के लिए आमंत्रित किया जाता है।

करीना ने इस बारे में कहा, 'बहन करिश्मा के बेहद करीब होने के मामले में मैं बहुत खुशकिस्मत हूं, जो हमेशा मेरे साथ हैं। वह ऐसी शख्स हैं, जिन्हें मैं अपनी दूसरी मां मानती हूं। वह ऐसी शख्स हैं, जिनके साथ मैं सारी बातें साझा कर सकती हूं।'

सोनम ने कहा, 'वह शख्स मेरी बहन रिया है, क्योंकि वह बहुत अच्छी है। वह मुझसे छोटी होते हुए भी मां की तरह मुझ पर चिल्ला सकती है। मेरे जीवन में उसका अच्छा-खासा प्रभाव है।'

मदर्स डे मनाने के लिए इस चैनल ने 'मम्स द वर्ल्ड' पेश किया है, जिसमें मां को समर्पित फिल्में दिखाई जाएंगी। इस सूची में 'द पैरेंट ट्रैप', 'फ्रीकी फ्राइडे', 'मेड इन मैनहट्टन', 'नो रिजर्वेशंस', 'लाइफ एज वी नो इट' और 'ऑगस्ट रश' जैसी फिल्में शामिल हैं। 

और पढ़ें: Mothers Day 2018: जिंदगी की पहली बेस्ट फ्रेंड 'मां' को इस तरह कहें शुक्रिया

Source : IANS

mothers day Sonam Kapoor Kareena Kapoor
Advertisment