बॉलीवुड सेलेब्रिटीज अपने बिजी शेड्यूल के बावजूद हर फेस्टिवल और डे को बेहद ही खास अंदाज में मनाते हैं। होली, दिवाली, क्रिसमिस और ईद से लेकर सभी डे पर ये कुछ ना कुछ खास करके सुर्खियों का हिस्सा बन जाते हैं।
आइए हम आपको बॉलीवुड की कुछ ऐसी टॉप एक्ट्रेस के बारे में बताते हैं, जो इस साल अपना पहला 'मदर्स डे' मना रही हैं।
और पढ़ें: Mother's Day 2017: बॉलीवुड की ये 5 सुपर स्टाइलिश मॉम बनीं सबके लिए मिसाल
मीरा राजपूत
शाहिद कपूर से शादी होने के बाद से मीरा राजपूत भी सेलेब्रिटी बन गई हैं। पिछले साल अगस्त में शाहिद और मीरा के घर में एक नन्हीं परी मीशा ने जन्म लिया। मीशा के जन्म के बाद से दोनों काफी खुश हैं। शाहिद तो आए दिीन इंस्टा पर मीशा के साथ वीडियो और फोटोज शेयर करते रहते हैं। मीरा राजपूत भी अपनी बेटी मीशा के साथ पोज करती हुई नजर आती हैं। इस बार मीरा अपना पहला मदर्स डे मना रही हैं।
Hello world. 🌼
A post shared by Shahid Kapoor (@shahidkapoor) on Feb 8, 2017 at 12:37am PST
करीना कपूर
बॉलीवुड की सबसे हॉट और स्टाइलिश मॉम मानी जाती हैं करीना कपूर। करीना जब से मां बनी हैं, उनके पैरा जमीन पर ही नहीं हैं। अपनी पूरी प्रेग्नेंसी के दौरान भी वह मीडिया में अपने बेबी बंप की वजह से सुर्खियों में रहीं। इस साल करीना अपना तैमूर के साथ पहना मदर्स डे काफी स्टाइल और जोश के साथ मनाने को तैयार हैं।
और पढ़ें: 'बाहुबली 2' बॉक्स आॅफिस कलेक्शन: हिंदी में 400 करोड़ कमाने वाली पहली फिल्म बनी
रानी मुखर्जी
रानी मुखर्जी अपनी पर्सनल लाइफ में काफी बिजी हैं। पिछले साल उन्होंने अपने पहली बच्ची बेटी आदिरा का जन्म दिया था। इस बार यह मदर्स डे भी कई मायनों में रानी के लिए खास है।
और पढ़ें: In Pics: प्रियंका चोपड़ा का बिकिनी में बोल्ड एंड हॉट अवतार, बेली बटन दिखाती आईं नजर
गीता बसरा
गीता बसरा और हरभजन की बेटी बॉलीवुड के साथ क्रिकेट जगत में भी काफी चर्चा में रहती है। हाल ही में हरभजन और गीता बेटी हिनाया के माता-पिता बने हैं और गीता भी पहली बार अपना मदर्स डे मनाने वाली हैं। गीता और हिनाया का यह मदर्स डे काफी स्पेशल होने वाला है।
अर्पिता खान शर्मा
सलमान खान की बहन अर्पिता खान भी बेटे आहिल के साथ इस बार मदर्स डे सेलेब्रेट करेंगी। हाल ही में पूरा 'खान' परिवार आहिल का पहला जन्मदिन मनाने मालदीव गए थे।
(IPL 10 की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
Source : News Nation Bureau