Advertisment

Mother’s Day 2017: हिंदी सिनेमा में मां पर बने शानदार गाने

आज हम आपको बताने जा रहे हैं, बॉलीवुड के कुछ ऐसे ही गानों के मां पर बने हैं। इन्हें सुनने के बाद आप भी इमोशनल हो जाएंगे।

author-image
sunita mishra
एडिट
New Update
Mother’s Day 2017: हिंदी सिनेमा में मां पर बने शानदार गाने

मेरी मां 'तारे जमीन पर'

Advertisment

आज यानि 14 मई को पूरा देश जोर शोर से मदर्स डे सेलिब्रेट कर रहा है। हर साल मई महीने के दूसरे रविवार को मनाये जाने वाले ​इस दिन का सभी के जीवन में विशेष महत्व होता है।

बॉलीवुड में भी शुरू से ही मां को लेकर कई फिल्में बनी और उन पर गानें फिल्माए गए हैं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं, बॉलीवुड के कुछ ऐसे ही गानों के मां पर बने हैं। इन्हें सुनने के बाद आप भी इमोशनल हो जाएंगे।

मदर इंडिया फिल्म से लेकर दीवार और दीवार से लेकर अभी तक बनने वाली फिल्मों में सभी नायिकाओं ने मां के किरदार को बड़े पर्दे पर बखूबी जिया है।

1. तू कितनी अच्छी है 'राजा और रंक' फिल्म का गाना

2. ममता से भरी 'बाहुबली: द बिगनिंग'

3. मेरी मां 'तारे जमीन पर'

4.लुका छिपी बहुत हुई 'रंग दे बसंती'

5.दसविदानिया 'मेरी मां प्यारी मां'

Source : News Nation Bureau

mothers day Mothers Day 2017
Advertisment
Advertisment
Advertisment