logo-image

5 दिन पहले मां का इंतक़ाल, अब बेटा इरफान खान चला गया

बॉलीवुड के मकबूल और दिग्‍गज अभिनेता इरफान खान (54 साल- 7 जनवरी 1967-29 अप्रैल 2020) का निधन हो गया है. पांच दिन पहले ही राजस्‍थान की राजधानी जयपुर में उनकी मां सईदा बेगम का रमजान के पहले रोजे के दिन इंतकाल हो गया था.

Updated on: 29 Apr 2020, 01:50 PM

दिल्‍ली:

बॉलीवुड के मकबूल और दिग्‍गज अभिनेता इरफान खान (54 साल- 7 जनवरी 1967-29 अप्रैल 2020) का निधन हो गया है. पांच दिन पहले ही राजस्‍थान की राजधानी जयपुर में उनकी मां सईदा बेगम का रमजान के पहले रोजे के दिन इंतकाल हो गया था. सईदा बेगम 80 बरस की थी और वह पिछले काफी लंबे समय से बीमार चल रही थीं. कोरोना वायरस (Corona Virus) के चलते हुए लॉकडाउन के चलते इरफान खान अपनी मां की अंतिम यात्रा में शामिल नहीं हो पाए थे. इरफान खान के पिता यासीन खान का भी कुछ वर्षों पहले इंतकाल हो गया था.

यह भी पढ़ें : जिंदगी की जंग हार गया 'मकबूल', बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान के निधन से फिल्‍म इंडस्‍ट्री सदमे में

अब आज बुधवार को इरफान खान ने मुंबई के कोकिला बेन अस्‍पताल में अंतिम सांस ली. इरफान खान (Irrfan Khan) की तबियत अचानक बिगड़ने के कारण उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया था. 2018 में इरफान खान (Irrfan Khan) को पता चला था कि उन्हें न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर है. इरफान खान (Irrfan Khan) इस बीमारी के इलाज लंदन में करवा रहे थे और कुछ समय पहले ही भारत आए थे. लॉकडाउन से पहले ही उनकी अंतिम फिल्‍म 'अंग्रेजी मीडियम' रिलीज हुई थी.

यह भी पढ़ें : 'पठान परिवार में ब्राह्मण पैदा हुआ है', जानें इरफान खान को उनके पिता क्‍यों चिढ़ाते थे

इरफान खान ने चंद्रकांता जैसे कई टीवी सीरियल्स में काम किया. इरफान खान (Irrfan Khan) की पहली फिल्म सलाम बॉम्बे थी जिसमें उनका रोल छोटा सा था. वैसे अपने सिनेमा करियर के दौरान इरफान ने कई शानदार फिल्मों में यादगार रोल किए, जिनमें 'पान सिंह तोमर', 'द लंचबॉक्स', 'तलवार', 'लाइफ ऑफ पाई', 'मुंबई मेरी जान', 'साहेब बीवी और गैंगस्टर रिटर्नस', 'मकबूल' जैसी फिल्में हैं.