Gadar-2 के डायरेक्टर के घर में घुसे बंदर, खाने पर किया हमला

घर में पूजा पाठ का माहौल हो और ऐसे में कोई मेहमान घर आ जाए तो इसे बहुत ही अच्छा माना जाता है.

author-image
Urvashi Nautiyal
एडिट
New Update
Monkey anil sharma house

अनिल शर्मा के घर में घुसे बंदर( Photo Credit : सोशल मीडिया)

घर में पूजा पाठ का माहौल हो और ऐसे में कोई मेहमान घर आ जाए तो इसे बहुत ही अच्छा माना जाता है. ऐसा लगता है कि चलिए एक और हमारे शुभ काम में शामिल हो गया. अब मेहमान आए तो ठीक लेकिन अगर बजरंगबली का रूप घर में घुस आए तो उत्पात की कल्पना आप बखूबी कर सकते हैं. बंदरों के साथ परेशानी ये होती है कि इन्हें डराना बहुत ही मुश्किल होता है. ये बंदर यूं आसानी से किसी से नहीं डरते. पूरा झुंड हो तो फिर इनकी हिम्मत सातवें आसमान पर होती है. हाल में यही मुसीबत फिल्म इंडस्ट्री के एक बड़े डायरेक्टर को झेलनी पड़ी. डायरेक्टर साहब को क्या पता था कि राम नवमी की पूजा के बाद घर में वानर सेना का आगमन होगा.

Advertisment

किस डायरेक्टर के घर आई थी वानर सेना

यह वानर सेना फिल्म 'गदर-2' के डायरेक्टर अनिल शर्मा के घर आई थी. अनिल ने खुद अपने घर आए इन मेहमानों का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया. इस देखकर हर कोई हैरान है और यही सोच रहा है कि अनिल शर्मा ने इन्हें घर से कैसे भगाया होगा. वीडियो में आप देख सकते हैं कि शायद खिड़की खुली है. एक बंदर बाहर मोर्चा संभाले हुए बैठा है और एक अंदर घुसा हुआ है. वह टेबल पर घूम-घूमकर खाने-पीने की सभी चीजें चेक कर रहा है. कप में चाय दिखती है तो हाथ डाल से उसे चाटने लगता है. वहीं दूसरा वाला बाहर एक पैकेट लिए बैठा है. इस वीडियो को शेयर करते हुए अनिल शर्मा ने लिखा, राम नवमी के बाद घर में देखो कौन आया है...जय श्री राम.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Anilsharma (@anilsharma_dir)

इस वीडियो पर आकाश कांबले ने लिखा, सर राम नवमी के बाद हनुमान आए हैं जरूर कोई शुभ संकेत है. राखी ने लिखा, जय श्री राम. राज शर्मा ने लिखा, वाह क्या बात है. स्वयम चतुर्वेदी ने लिखा, राम भक्त के पास हनुमान जी आ गए. रोहित ने लिखा, जय बजरंग बली.

Anil Sharma Gadar 2 Sunny Deol
      
Advertisment