'भौकाल' में दिखेंगे मोहित रैना, इस आईपीएस अधिकारी की भूमिका निभाएंगे

इस सीरीज को बावेजा मूवीज के साथ आदित्य बिड़ला ग्रुप के कंटेंट स्टूडियो, ऐप्लॉज एंटरटेनमेंट द्वारा बनाया जा रहा है.

इस सीरीज को बावेजा मूवीज के साथ आदित्य बिड़ला ग्रुप के कंटेंट स्टूडियो, ऐप्लॉज एंटरटेनमेंट द्वारा बनाया जा रहा है.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
'भौकाल' में दिखेंगे मोहित रैना, इस आईपीएस अधिकारी की भूमिका निभाएंगे

अभिनेता मोहित रैना आगामी पुलिस ड्रामा सीरीज 'भौकाल' में एक पुलिस अधिकारी की भूमिका निभाते नजर आएंगे. यह सीरीज नवनीत सेकेरा की वास्तविक जीवन की उपलब्धियों से प्रेरित है, जो एक आईपीएस अधिकारी हैं. अभिनेता और निर्माता हरमन बावेजा इसके क्रिएटर और शो रनर हैं. उन्होंने इसके लिए निर्देशक जतिन वागले के साथ काम किया है.

Advertisment
View this post on Instagram

URI 11.01.2019

A post shared by Mohit Raina (@merainna) on

मोहित ने कहा, "'भौकाल' मुझे एक बहादुर पुलिस अधिकारी की भूमिका निभाने का मौका देती है, जिसने पुराने समय से चली आ रही आपराधिक और स्थानीय राजनीतिक साठगांठ को तोड़ दिया और बदलाव लाया. मैं इस किरदार को निभाने के लिए खुश और उत्साहित हूं."

View this post on Instagram

HAT TIP 🇮🇳🇮🇳

A post shared by Mohit Raina (@merainna) on

इस सीरीज को बावेजा मूवीज के साथ आदित्य बिड़ला ग्रुप के कंटेंट स्टूडियो, ऐप्लॉज एंटरटेनमेंट द्वारा बनाया जा रहा है. इसमें अभिमन्यु सिंह, सिद्धार्थ कपूर, बिदिता बाग, सनी हिंदुजा, रश्मि राजपूत, प्रदीप नागर और गुलकी जोशी भी हैं. इसे आकाश मोहमीन, जय बंसल और रोहित चौहान ने लिखा है.

IPS officer Mohit Raina Bhaukaal Navniet Sekera
Advertisment