/newsnation/media/post_attachments/images/2018/10/19/mohenasingh-98.jpg)
मोहिना कुमारी सिंह ने की सगाई (इंस्टाग्राम)
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' सीरियल की एक्ट्रेस मोहिना कुमारी सिंह ने सगाई कर ली है। वह शो में कीर्ति का रोल निभाती हैं। उनकी सगाई की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर सामने आई हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मोहिना ने सगाई के लिए शूटिंग से तीन दिन की छुट्टी ली है। उन्होंने रोका पर पीच एंड ग्रीन कलर का लहंगा पहना, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं। वहीं, उनके मंगेतर शेरवानी और पगड़ी पहने नजर आ रहे हैं।
ये भी पढ़ें: आयुष्मान खुराना की 'बधाई हो' ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल, पहले दिन कमाए इतने करोड़ रुपये
खबरों की मानें तो मोहिना इसी साल दिसंबर महीने में शादी करेंगी। बता दें कि मोहिना के पिता रीवा के राजा थे यानि वह रीवा की राजकुमारी है। ऐसे में उनकी शादी काफी भव्य होने की उम्मीद लगाई जा रही है।
मोहिना की बात करें तो वह 'डांस इंडिया डांस 3' शो में नजर आ चुकी हैं। वह डांसर होने का साथ-साथ कोरियोग्राफर भी हैं।
ये भी पढ़ें: MeToo में फंसा बॉलीवुड का कास्टिंग डायरेक्टर, फिल्म से हुआ बाहर
View this post on InstagramIn between shots... Sangeet look ! #foryouguys #love
A post shared by Mohena Kumari Singh (@mohenakumari) on
वह 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' सीरियल में नायरा की भाभी और कार्तिक की बहन का रोल निभा रही हैं।
Source : News Nation Bureau