'मोहब्बतें' ने पूरे किए 16 साल, बिग बी ने फेसबुक और ट्विटर पर शेयर की तस्वीरें

इसके साथ ही बिग बी सुपरहिट फिल्म 'मुकद्दर का सिकंदर' को भी रिलीज़ हुए 38 साल पूरे हो गए हैं।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
'मोहब्बतें' ने पूरे किए 16 साल, बिग बी ने फेसबुक और ट्विटर पर शेयर की तस्वीरें

'मोहब्बतें' फिल्म रिलीज़ हुए आज पूरे 16 साल हो चुके हैं। इसके साथ ही बिग बी सुपरहिट फिल्म 'मुकद्दर का सिकंदर' को भी रिलीज़ हुए 38 साल पूरे हो गए हैं। इस खास मौके पर बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने ट्वीट और फेसबुक कर फिल्म से जुड़ी यादें ताज़ा की।

Advertisment

बिग ने फेसबुक पर लिखा कि 16 साल हो गए हैं 'मोहब्बतें' को...और 38 साल हो गए 'मुकद्दर का सिंकदर' को... पता ही नहीं चला कब समय बीत गया...।

'मोहब्बतें' साल 2000 में रिलीज़ हुई थी। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, ऐश्वर्या राय, उदय चोपड़ा, जिमी शेरगिल, शमिता शेट्टी, प्रीति झंगियानी समेत और भी कई कलाकार ने एक्टिंग की थी। यह फिल्म अनुशासन, परंपरा और प्यार पर आधारित थी। शाहरुख खान ने युवाओं में प्यार पाने का जज्बा जगाया तो अमिताभ बच्चन ने अनुशासन सिखाया। इस फिल्म को आदित्य चोपड़ा ने डायरेक्ट किया था।

'मुकद्दर का सिकंदर' साल 1978 में रिलीज़ हुई थी। प्रकाश मेहरा द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अमिताभ बच्चन ने लीड रोल निभाया था। उनके साथ विनोद खन्ना, अमजद खान, राखी और रेखा ने किरदार निभाया था। यह उस वक्त की सुपरहिट फिल्म थी।

Mohabbatein Amitabh Bachchan Muqaddar Ka Sikandar
      
Advertisment