/newsnation/media/post_attachments/images/2019/09/06/maheshbabuu-76.jpg)
लोगों के दिलों पर राज करने वाले अब तक कई सुपरहिट फिल्में दे चुके तेलुगू स्टार महेश बाबू की फिल्म 'भारत अने नेनू' तो आपको याद ही होगी. फिल्म में महेश बाबू मुख्यमंत्री की भूमिका निभाई थी जिसमें वह ट्रैफिक के नियमों को तोड़ने वालों को सबक सिखाने के लिए भारी भरकम जुर्माना लगाते हैं. तो वहीं अब इस फिल्म वह स्पेशल सीन वायरल हो रहा है. जिसे लोग नए लागू हुए नियमों के लिए जिम्मेदार बता रहे हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को लेकर लोगों का कहना है कि सरकार ने महेश बाबू की फिल्म 'भारत अने नेनू' को देखकर ये नए ट्रैफिक नियम लागू किए हैं. फिलहाल इसे लेकर लोग रिएक्शन दे रहे हैं. वहीं कुछ लोग महेश बाबू को इसके लिए कोस भी रहे हैं.
#movie में जब कोइ हिरो ऐसा नेता बनेगा तो लोग सीटी बजाते हे,पर असल जिदंगी मे आऐ तो फट जाती हे ओर गालीया देने लगेगे#Trafficviolation#TrafficRules#PoliceBrutality#Police#BJP#India#TeachersDay#news#modi#Tollywood#Indian#MaheshBabu#movies#hrithikroshan@sudhirchaudharypic.twitter.com/hbEjCCLROG
— Raj__jaihind (@Rajjaihind1) September 5, 2019
यह भी पढ़ें: जॉन अब्राहम ने दिखाई दरियादिली, सिद्धार्थ-रितेश की फिल्म 'मरजावां' के लिए किया ये काम
ट्विटर पर महेश बाबू के एक फैन ने चुटकी लेते हुए लिखा, ‘देश तुमको कभी माफ नहीं करेगा’. एक दूसरे जबरा फैन ने लिखा- ‘राजनीति में आए बिना महेश बाबू ने इतना बड़ा बदलाव ला दिया, जरा सोचो अगर वो राजनीति में आ गए तो क्या होगा.’
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो