इंग्लैंड वैसा नहीं खेल पाई, जैसा हम चाहते थे : ब्रैंडन मैकुलम
विकेट भारतीय टीम के लिए अधिक अनुकूल हो गया था : बेन स्टोक्स
धर्मांतरण और डेमोग्राफिक चेंज पर कानूनी रूप से शिकायत के लिए जन जागरूकता भी आवश्यक : सीएम धामी
मणिपुर में मानसून के साथ खेती शुरू, हिंसा और तनाव बना बाधा
IND vs ENG: ये नहीं देखा तो क्या देखा, Team India की ऐतिहासिक जीत पर विवेक राजदान की यादगार कमेंट्री की Video हुआ वायरल
सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने बाल पकड़कर अपनी सास में बरसाए थप्पड़ व लात
MS Dhoni Birthday: धोनी का बाइक कलेक्शन है जबरदस्त, 1 मिनट 49 सेकेंड के इस वायरल वीडियो में खुद देख लीजिए
लाखों श्रद्धालुओं ने महाप्रभु जगन्नाथ के किए दर्शन, मनोकामना होगी पूरी : संबित पात्रा
पुरी वैश्विक अध्यात्म और स्वास्थ्य गंतव्य के रूप में उभरने के लिए तैयार : मुकेश महालिंग

फिल्म निर्माता मधुर भंडारकर की हत्या की साजिश में मॉडल प्रीति जैन को 3 साल की सजा, अपील के लिए दिया गया समय

मधुर भंडारकर की हत्या की साजिश में मॉडल प्रीति जैन को तीन साल तक की सजा सुनाई है।

मधुर भंडारकर की हत्या की साजिश में मॉडल प्रीति जैन को तीन साल तक की सजा सुनाई है।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
फिल्म निर्माता मधुर भंडारकर की हत्या की साजिश में मॉडल प्रीति जैन को 3 साल की सजा, अपील के लिए दिया गया समय

मुंबई की एक अदालत ने फिल्म निर्माता मधुर भंडारकर की हत्या की साजिश में मॉडल प्रीति जैन को तीन साल तक की सजा सुनाई है। इसके साथ ही 10,000 रूपये का जुर्माना भी लगाया है। प्रीति के अलावा लोगों को भी इस केस में सजा सुनाई है, जबकि दो लोगों को बरी कर दिया गया है।

Advertisment

बता दें कि कोर्ट ने प्रीति को साल 2005 में भंडारकर की हत्या के लिए अरूण गवली के गैंग के गुर्गो को सुपारी के लिए 70 रूपये एडवांस देने के आरोप में दोषी करार दिया। 

इसे भी पढ़ें: अगले साल आएगी 'डेडपूल-2', जानें क्या है रिलीज डेट

फिलहाल मुबंई सेशन कोर्ट ने हाई कोर्ट में अपील करने के लिए इस सजा पर 4 सप्ताह की रोक लगा दी है। इसके साथ ही प्रीति और अन्य दोनों आरोपियों को बेल भी दे दी गई है। बेल के लिए आरोपियों को 15,000 रुपये का मुचलका भरना पड़ा।  

इसे भी पढ़ें: बाहुबली 2 मूवी रिव्यू: आखिर मिल गया जवाब क्यों कटप्पा ने बाहुबली को मारा!

साल 2005 में ही प्रीति ने भंडारकर के खिलाफ रेप का मामला भी दर्ज करवाया था। जिसमें साल 2007 में भंडारकर को क्लीन चिट मिल गई थी।

गौरतलब है कि  जुलाई 2004 में जैन ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि भंडारकर ने 1999 से 2004 के बीच उनके साथ 16 बार दुष्कर्म किया। उन्होंने आरोप लगाया कि निर्देशक ने उन्हें फिल्म में भूमिकाएं देने की बात कह उनके साथ संबंध बनाए। भंडारकर ने हालांकि आरोपों से इनकार किया।

कुछ ही महीनों बाद पुलिस जांच में इसका खुलासा हुआ कि जैन ने भंडारकर की हत्या के लिए एक कॉन्ट्रैक्ट किलर को सुपारी दी थी। मामले की लंबी सुनवाई के दौरान अदालत में भंडारकर सहित 51 लोगों की गवाही हुई।

अभियोजन पक्ष ने दलील दी कि जैन ने भंडारकर की हत्या के लिए कॉन्ट्रैक्ट किलर परदेशी को 75,000 रुपये दिए। जब उसने ऐसा नहीं किया तो मॉडल ने पैसे वापस मांगे। माफिया डॉन अरुण गवली को जब इसका पता चला तो उसने पुलिस को अलर्ट किया, जिसके बाद जैन की गिरफ्तारी हुई। अदालत के आदेश के बाद जैन ने इस पर 'हैरानी' जताई।

IANS के इनपुट के साथ 

आईपीएल से जुड़ी सभी ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें

Source : News Nation Bureau

preeti jain
      
Advertisment