Advertisment

Shahrukh Khan के घर गई मॉडल, बताया क्या-क्या हुआ...किंग खान की फैमिली ने कैसे किया ट्रीट

शाहरुख खान के साथ एक शाम बिताना तो हर एक फैन का सपना होगा लेकिन ऐसे मौके सभी को नहीं मिलते.

author-image
Urvashi Nautiyal
New Update
Srk

नवप्रीत और शाहरुख खान( Photo Credit : सोशल मीडिया)

Advertisment

शाहरुख खान के साथ एक शाम बिताना तो हर एक फैन का सपना होगा लेकिन ऐसे मौके सभी को नहीं मिलते. किंग खान के घर के बाहर तो रोजाना चाहने वालों की भीड़ जुटती है लेकिन अंदर का रास्ता कोई नहीं जानता. सबके मन में बस सवाल ही रह जाते हैं कि मन्नत अंदर से कैसा दिखता होगा. पूरी फैमिली किस तरह बात करती होगी...कहां खाते होंगे...कहां 
टीवी देखते होंगे. अब हमें भी कभी ऐसा मौका नहीं मिला कि अच्छे से बता पाएं लेकिन एक मॉडल को ये गोल्डन चांस मिला और उन्होंने किंग खान और उनके परिवार के साथ बिताए टाइम के बारे में बताया. इनका एक्सपीरियंस सुन हर किसी को यही लग रहा है कि काश ये चांस एक बार उनकी किस्मत में भी आए. उन्होंने बताया कि किंग खान और उनकी फैमिली से मिलना किस तरह का एक्सपीरियंस होता है.

क्या बोलीं नवप्रीत ?

नवप्रीत ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर कुछ तस्वीरें शेयर कीं और लिखा. मैंने खुद से वादा किया था कि मैं इसके बारे में कभी नहीं लिखूंगी. यह याद इतनी खास है कि मैं इसे केवल अपने तक ही रखना चाहती थी. मेरी जिंदगी के इस ब्लेस्ड डे के नाम चीयर्स. द किंग शाहरुख खान ने मेरे लिए खुद अपने हाथों से एक पिज्जा बनाया... और वो भी वेजिटेरियन क्योंकि कुछ पंजाबी वेज भी होते हैं. जितने भी समय में वहां रही मुझे लगा कि मैं सपने में हूं...कोई जल्दी ही आएगा और मुझे नींद से जगाएगा. मैंने खुद को एकदम शांत रखा क्योंकि मैं उनके सामने कोई गड़बड़ नहीं करना चाहती थी.

'जब किंग खान उनकी फैमिली और पूजा (डडलानी शाहरुख की मैनेजर) के साथ डिनर टेबल पर बैठने की एक्साइटमेंट मेरे पेट को गुदगुदाने लगी तो मैंने वॉशरूम जाने का बहाना बनाया. एक शानदार होस्ट की तरह शाहरुख ने मुझे वॉशरूम के दरवाजे तक छोड़ा. मैंने खुद को शीशे में देखा और मैं मन ही मन चिल्ला रही थी. मैं टेबल पर लौटी डिनर सर्व किया गया. एक ही पिज्जा स्लाइस में मेरा पेट भर गया था. क्योंकि मेरा पेट तो एक्साइटमेंट हजम करने में लगा था.'

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Navpreet Kaur (@navpreetkaur01)

'गौरी बेहद प्यारी हैं. अबराम मेरा नया बेस्ट फ्रेंड है...शायद वो कुछ दिनों में मुझे भूल भी जाए. अपने एंग्री यंग मैन लुक से अलग आर्यन बहुत ही प्यारे इंसान हैं. सुहाना बेहद सुंदर लग रही थीं. मैं अब तक खुद को यकीन दिला रही हूं कि ये सपना नहीं था.' नवप्रीत ने बताया कि जब जाने का समय आया तो किंग खान उन्हें गाड़ी तक छोड़ने आए. उन्हें देखकर कैब ड्राइवर से भी रहा नहीं गया और उसने उनके साथ सेल्फी ली. 

shahrukh khan
Advertisment
Advertisment
Advertisment