आखिर क्यों बनना पड़ा मिथुन चक्रवर्ती को बस का ड्राइवर? जानें

ज्लद ही मिथुन चक्रवाती के बेटे नमाशी जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे है. वो फिल्म bad बॉय से डेब्यू करेंगे

author-image
Aditi Sharma
एडिट
New Update
आखिर क्यों बनना पड़ा मिथुन चक्रवर्ती को बस का ड्राइवर? जानें

ऐसा क्या हुआ कि आखिर बॉलीवुड एक्टर मिथुन चक्रवर्ती को रियल लाइफ में बस ड्राइवर बनना पड़ा. जी हां ऐसा सुनकर आपको भी जरूर हैरानी होगी की आखिर ऐसा क्या हुआ की खुद मिथुन जैसे दिग्गज एक्टर को बस चलानी पढ़ गई. तो चलिए इस राज़ से भी हम पर्दा उठा ही देते हैं. दरअसल मिथुन चक्रवाती के बेटे नमाशी जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे है. वो फिल्म bad बॉय से डेब्यू कर रहे हैं.

Advertisment

मिथुन ने इसलिए बनें ड्राइवर

इस फिल्म की शूटिंग बैंगलोर में चल रही थी जहां पर एक सीन फिल्माया जा रहा था जिसमे मिथुन चक्रवर्ती के बेटे नमाशी को अपनी एक्ट्रेस अमरीन का बस में पीछा करना था लेकिन बस का ड्राइवर बार-बार वो स्पॉट मिस कर दे रहा था, लगभग 14 से 20 टेक होने के बाद मिथुन ने ये फैसला लिया की अब वो खुद बस चलाएंगे और इस सीन को पूरा करेंगे. उन्होंने पहले ही टेक में सीन को परफेक्ट तरीके से कर दिया. बता दें की इस फिल्म को राज कुमार संतोषी डायरेक्ट कर रहे है और इस फिल्म के निर्माता साजिद कुरैशी है.

Source : Vikas Radhesham

Namashi Chakraborty Namashi Chakraborty Debut Film mithun chakraborty son mithun chakraborty bus driver mithun chakraborty interview Mithun Chakraborty
      
Advertisment