Mithun Chakraborty Daughter: बेहद सुंदर है मिथुन दा की बेटी, फैन्स कहते हैं फिल्मों में आओ

स्टार किड्स की चर्चा तो हम आए दिन करते ही रहते हैं.

स्टार किड्स की चर्चा तो हम आए दिन करते ही रहते हैं.

author-image
Urvashi Nautiyal
New Update
Mithun daughter

दिशानी हैं मिथुन दा की बेटी( Photo Credit : सोशल मीडिया)

स्टार किड्स की चर्चा तो हम आए दिन करते ही रहते हैं. कभी सारा तो कभी सुहाना, कभी जाह्नवी तो कभी नायसा लेकिन आज हम आपको उस स्टार किड से मिलवाने वाले हैं जो यूं तो लाइम लाइट से दूर रहती है लेकिन उसकी तस्वीरें देखकर आपको भी लगेगा कि ये फुल हीरोइन मटरीयल हैं. ये स्टार किड हैं इंडस्ट्री के डिस्को डांसर, लीजेंड्री एक्टर मिथुन चक्रवर्ती की बेटी दिशानी चक्रवर्ती. ग्लैमर की दुनिया से दूर दिशानी बेहद खूबसूरत हैं और उनका स्टाइलिंग सेंस कमाल का है.

Advertisment

दिशानी मिथुन चक्रवर्की की गोद ली हुई बेटी हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि वह अपने फ्यूचर को लेकर क्या सोच रही हैं. बता दें कि वह फिलहाल न्यूयॉर्क फिल्म एकेडमी से एक्टिंग की पढ़ाई कर रही हैं. मिथुन के लिए उनकी बेटी बेहद खास है. वह अपने बेटों से ज्यादा प्यार अपनी बेटी दिशानी से करते हैं. मिथुन की पत्नी योगिता के लिए भी बेटी दिशानी बेहद खास हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिशानी चक्रवर्ती ने तमिलनाडु के कयंबटूर में 'द मोनार्च इंटरनेशनल स्कूल' से अपनी पढ़ाई पूरी की. दिशानी ने साल 2017 में आई ‘हॉली स्मोक' शॉर्ट फिल्म से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद भी दिशानी ने कई शॉर्ट फिल्में कीं. दिशानी चक्रवर्ती एक्टिंग के साथ ही राइटिंग में भी दिलचस्पी रखती हैं.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Dishani Chakraborty (@dishanichakraborty)

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Dishani Chakraborty (@dishanichakraborty)

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Dishani Chakraborty (@dishanichakraborty)

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Dishani Chakraborty (@dishanichakraborty)

फैन्स कहते हैं फिल्मों में आजाओ

हर बच्चे की तरह दिशानी भी अपने पिता मिथुन चक्रवर्ती के बेहद करीब हैं. वह उन्हें अपना आइडल मानती हैं. वह हमेशा अपने पिता की सिखाए आदर्शों पर चलती हैं और जिंदगी में ऐसे ही आगे बढ़ना चाहती हैं. पर्सनल लाइफ की बात करें तो इशानी को कुत्ते बहुत पसंद हैं. उनके पास भी एक जर्मन शेफर्ड है. वह अक्सर ही उसके साथ अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. दिशानी इंस्टाग्राम पर खुद को एक्टर बताती हैं और उनके 93.1K फॉलोअर्स हैं. लोग अक्सर उनकी खूबसूरत तस्वीरें देखकर उनसे रिक्वेस्ट करते हैं कि वे हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री लें.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Dishani Chakraborty (@dishanichakraborty)

Mithun Chakraborty Dishani
      
Advertisment