Mission Raniganj: फिल्म में ऐसा है परिणीति का रोल, मुश्किल से 10 मिनट के लिए आएंगी नजर

परिणीति का स्क्रीन टाइम सीमित हो सकता है, लेकिन वह मिशन रानीगंज में एक महत्वपूर्ण किरदार निभाती हैं. एक्ट्रेस ने बताया है कि वो अपनी इच्छा से इस फिल्म में शामिल हुई हैं.

author-image
Shubhrangi Goyal
New Update
Mission Raniganj

Mission Raniganj( Photo Credit : social media)

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) स्टारर  मिशन रानीगंज: द ग्रेट भारत रेस्क्यू (Mission Raniganj: The Great Bharat Rescue) का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. परिणीति चोपड़ा भी इस फिल्म में नजर आने वाली हैं. हाल ही में इसका पहला गाना कीमती रिलीज हुआ था, जिसे दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. फैंस को अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और परिणीति की कैमेस्ट्री बेहद पसंद आई है. वहीं अब फिल्म में परिणीति का फिल्म स्क्रीन टाइम कितना है, एक्ट्रेस का रोल क्या होगा. इसको लेकर एक नया अपडेट सामने आया  है. 

Advertisment

परिणीति (Parineeti Chopra) का मिशन रानीगंज (Mission Raniganj: The Great Bharat Rescue) में एक स्पेशल अपियेरेंस है. सूत्र के मुताबिक, फिल्म एक खदान में फंसे खनिकों के एक समूह के बारे में है, और वे समय के खिलाफ दौड़ में हैं और उन्हें नष्ट होने से पहले बचाया जाना चाहिए. ऐसे में, दिलचस्पी और तनाव का स्तर ऊंचा बनाए रखने के लिए निर्माताओं को मुख्य ट्रैक पर ध्यान केंद्रित करना पड़ा.“इसलिए, परिणीति चोपड़ा के ट्रैक पर बहुत कम फोकस है.उनका स्क्रीन टाइम लगभग 10 मिनट है, ”.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)

कैसे सलेक्ट हुई परिणीति

हालांकि परिणीति का स्क्रीन टाइम सीमित हो सकता है, लेकिन वह मिशन रानीगंज में एक महत्वपूर्ण किरदार निभाती हैं. कथित तौर पर निर्माता इस भूमिका के लिए परिणीति जैसी स्ट्रिंग कलाकार को कास्ट करने का इरादा रखते थे. एक्ट्रेस भी अपने किरदार के महत्व को जानते हुए स्वेच्छा से इसमें शामिल हुईं हैं. हाल ही में, मिशन रानीगंज से अवेटेड रोमांटिक ट्रैक कीमती निर्माताओं द्वारा रिलीज किया गया था. विशाल मिश्रा द्वारा गाया गया और जेजस्ट म्यूजिक के संगीत के साथ, इस खूबसूरत ट्रैक में परिणीति और अक्षय के बीच भावपूर्ण केमिस्ट्री है. 

जसवंत सिंह गिल पर आधारित है मिशन रानीगंज

मिशन रानीगंज एक रियल लाइफ के नायक, जसवंत सिंह गिल के जीवन पर आधारित है, जिन्होंने समय के खिलाफ दौड़ लगाई और नवंबर 1989 में रानीगंज में बाढ़ वाली कोयला खदान में फंसे खनिकों को बचाया. टीनू सुरेश देसाई द्वारा निर्देशित यह फिल्म 6 अक्टूबर, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. 

Source : News Nation Bureau

Mission Raniganj trailer Entertainment News in Hindi Mission Raniganj akshay kumar Mission Raniganj national Entertainment news Parineeti Chopra akshay-kumar Parineeti Chopra film
      
Advertisment