डब्बू रतनानी के ग्लैमरस कैलेंडर में हुई मिस वर्ल्ड की एंट्री, हॉट अंदाज में नजर आई मानुषी छिल्लर

मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर ने 17 साल बाद खिताब जीत कर भारत का नाम पूरी दुनिया में रोशन किया। मशहूर फोटोग्राफर डब्बू रतनानी के कैलंडर के लिए मानुषी ने हॉट फोटोशूट करवाया।

मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर ने 17 साल बाद खिताब जीत कर भारत का नाम पूरी दुनिया में रोशन किया। मशहूर फोटोग्राफर डब्बू रतनानी के कैलंडर के लिए मानुषी ने हॉट फोटोशूट करवाया।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
डब्बू रतनानी के ग्लैमरस कैलेंडर में हुई मिस वर्ल्ड की एंट्री, हॉट अंदाज में नजर आई मानुषी छिल्लर

मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर

मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर ने 17 साल बाद खिताब जीत कर भारत का नाम पूरी दुनिया में रोशन किया। इस खिताब को जीतने के बाद से ही मानुषी के बी-टाउन में एंट्री लेने की अटकलें भी तेज़ हुई।

Advertisment

इन सभी कयास पर विराम लगते हुए मिस वर्ल्ड ने कहा था कि वह अभी बॉलीवुड में नहीं आना चाहती और सोशल कैंपेन पर फोकस करना चाहती हैं

इसी बीच मशहूर फोटोग्राफर डब्बू रतनानी के वार्षिक कैलंडर के लिए मानुषी ने फोटोशूट करवाया जिसमे वे बेहद हॉट अंदाज में नजर आ रही है। इस कैलंडर के लिए अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन, शाहरुख खान, आलिया भट्ट , काजोल, सोनाक्षी जैसे फेमस स्टार्स ने भी फोटोशूट करवाया है।

इन सितारों की फेहरिस्त में मानुषी का नाम भी जुड़ गया है। फोटोशूट में मानुषी काफी बोल्ड और खूबसूरत लग रही है मूल रूप से ​हरियाणा की ​मानुषी ने अपनी पढ़ाई दिल्ली से की है और अ​भी सोनीपत मेडिकल कॉलेज से मेडिकल की पढ़ाई कर रही हैं।

मानुषी के माता-पिता भी डॉक्टरेट हैं, मानुषी इससे पहले मिस इंडिया वर्ल्ड प्रतियोगिता में हरियाणा का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं। एक कवि, चित्रकार और कुचीपुड़ी नृत्यांगना मानुषी हार्ट सर्जन बनना चाहती हैं और महिलाओं के बीच मासिक धर्म की स्वच्छता से संबंधित एक परियोजना से जुड़ी हैं।

उनका मानना है कि विश्व सुंदरी बनने के बाद परियोजना का अधिक विस्तार होगा।

Manushi Chhillar dabboo ratnani calender
Advertisment