Birthday Special: 41 साल की हुई मिस यूनिवर्स लारा दत्ता, जानें उनके Unknown Facts

लारा ने साल 2011 में मशहूर टेनिस खिलाड़ी महेश भूपति से शादी कर ली थी. कहा जाता है की जब लारा ने महेश को डेट करना शुरू किया था तब भूपति का तलाक नहीं हुआ था.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
Birthday Special: 41 साल की हुई मिस यूनिवर्स लारा दत्ता, जानें उनके Unknown Facts

Lara dutta birthday special (फाइल फोटो)

बॉलीवुड एक्ट्रेस लारा दत्ता आज अपना 41वां जन्मदिन मना रही है. उनका जन्म 16 अप्रैल, 1978 में उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में हुआ था. लारा के पिता पंजाबी और मां एंग्लो इंडियन है. साल 2000 में उन्होंने मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम किया था. अभिनेत्री ने साल 2003 में फिल्म 'अंदाज' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. जिसमें उनके साथ अक्षय कुमार और प्रियंका चोपड़ा नजर आए थे. इस फिल्म के लिए उन्हें फिल्मफेयर बेस्ट फीमेल डेब्यू का अवॉर्ड भी मिला था.

Advertisment

लारा ने साल 2011 में मशहूर टेनिस खिलाड़ी महेश भूपति से शादी कर ली थी. कहा जाता है की जब लारा ने महेश को डेट करना शुरू किया था तब भूपति का तलाक नहीं हुआ था.

View this post on Instagram

Party ready!!! 😍. Wishing you a rocking 2019!!! 🎉🎊💃🥂. @mbhupathi

A post shared by Lara Dutta Bhupathi (@larabhupathi) on

दोनों की एक बच्ची भी है जिसका नाम सायरा है. लारा अक्सर अपनी बेटी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट करती रहती हैं.

खबरों के माने तो अभिनेत्री लारा दत्ता शादी से पहले अपने अफेयर्स की वजह से काफी चर्चा में रही थी जिसका असर उनके करियर पर भी पड़ा था. केले डोर्जी से लेकर डीनो मोरिया तक को डेट कर चुकी थी.

बता दें कि मिस यूनिवर्स लारा 'मस्ती', 'नो एन्ट्री', 'काल', 'भागम भाग', 'बिल्लू', 'पार्टनर', 'हाउसफुल', 'डॉन 2' जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुकी है.

Miss Universe Lara Dutta Lara dutta birthday special mahesh bhupathi Happy birtdhay lara dutta
      
Advertisment