New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/04/03/model-18.jpg)
हरनाज ने ट्रोलर्स को लगाई लताड़( Photo Credit : @harnaazsandhu_03 Instagram)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
हरनाज ने ट्रोलर्स को लगाई लताड़( Photo Credit : @harnaazsandhu_03 Instagram)
मिस यूनिवर्स 2021 (Miss Universe 2021) बनने के बाद हरनाज संधू (Harnaaz Sandhu) लाइमलाइट में आ गई. उन्हें लोगों की तरफ से काफी तारीफें मिली. लेकिन बीते कुछ दिनों से हरनाज को लोगों की तरफ से ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है. जिसकी वजह है उनका वजन. लोग एक्ट्रेस के वजन को लेकर उन्हें बुरी तरह ट्रोल कर रहे हैं. लेकिन इस पर अब एक्ट्रेस ने चुप्पी तोड़ दी है और ट्रोलर्स को करारा जवाब दे डाला है. जिसके चलते हरनाज एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं. हेटर्स को जवाब देने का उनका तरीका लोगों को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है.
बता दें कि हरनाज ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट (Harnaaz Sandhu Instagram) पर एक पोस्ट शेयर कर ट्रोलर्स को जवाब दिया है. जिसमें एक्ट्रेस डीप प्लंजिंग नेकलाइन शॉर्ट ड्रेस में दिख रही हैं. उनकी स्लीव्स पर नेट लगा हुआ है. जो उनके लुक को और अमेजिंग बना रहा है. एक्ट्रेस ने स्मोकी आईज, स्टेटमेंट ईयरिंग्स और हाई हील्स के साथ अपने लुक को पूरा किया है. एक्ट्रेस ने अपनी इस तस्वीर के साथ एक शानदार कैप्शन लिखकर ट्रोलर्स को लताड़ लगाई है. उन्होंने लिखा, 'बॉडी शेप से ज्यादा आपका माइंड शेप जरूरी है'. हरनाज ने अपनी इस पोस्ट से लोगों की नीची सोच (Harnaaz Sandhu Hit Back to Trollers) को दिखा दिया है. वहीं, ये भी बता दिया है कि उनके लिए दिमागी संतुष्टि अहम है.
हरनाज (Harnaaz Sandhu Latest Look) का ये लुक लोगों को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है. जिस पर लोग तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. आम लोगों से लेकर बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स ने उनकी इन तस्वीरों पर प्रतीक्रिया दी है. वहीं, कई लोगों ने 'स्टनिंग', 'हॉट', 'बोल्ड', 'गॉर्जिअस' जैसे कमेंट्स किए हैं. उनकी ये पोस्ट सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गई है.
आपको बताते चलें कि बीते दिनों हरनाज संधू के बॉडी फैट (Harnaaz Sandhu Body Fat) को लेकर काफी चर्चा हुई थी. लोगों ने उन्हें फिट होने की सलाह तक दे डाली थी. जिसके बाद तंग आकर हरनाज ने इस बात का खुलासा किया था कि उन्हें सेलियाक डिजीज (Harnaaz Sandhu Has Celiac Disease) है. जिसके चलते ग्लटेन तोड़ने में उनके शरीर को मुश्किल होती है. ऐसे में वो गेहूं के आटे समेत कई चीजें से परहेज करती हैं. ऐसा करने पर उनका वजन बढ़ जाता है.