मीरा राजपूत ने शेयर की शाहिद कपूर की 'तब और अब' की तस्वीर, देखिए कितना बदल चुके हैं

बॉलीवुड में काम की बात करे तो शाहिद फिलहाल अपनी आने वाली फिल्म 'कबीर सिंह' के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं.

बॉलीवुड में काम की बात करे तो शाहिद फिलहाल अपनी आने वाली फिल्म 'कबीर सिंह' के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
मीरा राजपूत ने शेयर की शाहिद कपूर की 'तब और अब' की तस्वीर, देखिए कितना बदल चुके हैं

अभिनेता शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं. हाल ही में उन्होंने शाहिद की एक ऐसी तस्वीर शेयर की हैं, जिसमें इन 16 सालों के दौरान शाहिद में हुए बदलाव को साफ तौर पर देखा जा सकता है.

Advertisment

मीरा ने अपने इंस्टाग्राम पर साल 2003 में रिलीज हुई फिल्म 'इश्क विश्क' के एक सीन और शाहिद की आने वाली अगली फिल्म 'कबीर सिंह' के एक सीन को मिलाकर एक तस्वीर को शेयर किया है.

ये भी पढ़ें: Super 30: गणित का सवाल भूल म्रुणाल ठाकुर से 'जुगरफिया' करते दिखे ऋतिक रोशन

इस तस्वीर के कैप्शन में मीरा ने कुछ फायर ईमोजी के साथ लिखा : "16 ईयर चैलेंज." साल 2015 में मीरा और शाहिद की शादी हुई और इनके दो बच्चे भी हैं जिनका नाम हैं मीशा और जैन.

View this post on Instagram

16 year challenge 🔥

A post shared by Mira Rajput Kapoor (@mira.kapoor) on

बॉलीवुड में काम की बात करे तो शाहिद फिलहाल अपनी आने वाली फिल्म 'कबीर सिंह' के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं. यह मशहूर तेलुगू हिट फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' की रीमेक है. इस फिल्म में शाहिद के साथ कियारा आडवाणी भी हैं. फिल्म इस साल 21 जून को रिलीज होगी. इस रीमेक को संदीप वंगा ने लिखा और निर्देशित किया है.

(इनपुट आईएएनएस से)

Source : News Nation Bureau

Shahid Kapoor Kiara advani Mira rajput Kabir Singh ageless
Advertisment