/newsnation/media/post_attachments/images/2019/02/15/mirarajput-23.jpg)
बेटी मीशा के साथ मीरा राजपूत (फाइल फोटो)
अपनी बेटी मीशा (Misha Kapoor) की बालों पर कलर करने वाली तस्वीर साझा करने को लेकर ट्रोल होने के बाद अभिनेता शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की पत्नी मीरा राजपूत कपूर (Mira Rajput) ने कहा है कि हर बात को लेकर गंभीर होने का कोई मतलब नहीं बनता.
हेल्पिंग हैंड एक्जीबीशन सह फंडरेजर कार्यक्रम के दौरान मीरा ने मीडिया को बताया, 'वह कलर नहीं था. वह रेगुलर पेंट था. मीशा का समय अच्छा बीता और मुझे लगता है कि अपने बच्चों को क्रिएटिव होने देना चाहिए, उन्हें आजाद कर देना चाहिए और उन्हें अच्छा समय बिताने देना चाहिए. हर बात को गंभीरता से नहीं लेना चाहिए.'
ये भी पढ़ें: 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' का जल्द बनेगा सीक्वल, ऋतिक रोशन होंगे लीड एक्टर, जोया अख्तर ने दी खास जानकारी
पिछले सप्ताह मीरा ने एक तस्वीर साझा की थी, जिसमें उनकी दो साल की बेटी मीशा के बाल लाल थे. उन्होंने तस्वीर को शीर्षक देते हुए लिखा था, 'मैं रेगुलर मॉम नहीं, कूल मॉम हूं.'
ये भी पढ़ें: श्रीदेवी की पहली पुण्यतिथि पर चेन्नई में हुई पूजा, इमोशनल हो गए बोनी कपूर
लेकिन, यह तस्वीर लोगों को पसंद नहीं आई और उन्होंने मीरा की आलोचना शुरू कर दी.
View this post on InstagramGrateful for the year that made us complete ✨ Happy New Year
A post shared by Mira Rajput Kapoor (@mira.kapoor) on
इस तस्वीर पर ट्रोल होने के बाद मीरा ने मीशा की दूसरी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'रिलैक्स, यह टेम्परेरी है. मेरे पांच साल के होने तक इंतजार कीजिए.'
Source : IANS