शाहिद कपूर और मीरा राजपूत की लाडली बेटी मीशा की फोटो अक्सर ही सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं। ये बात किसी से छुपी नहीं है कि मीशा पापा शाहिद और मां मीरा की आंखों का तारा है।
मीरा ने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी लाडली बेटी मीशा की फोटो शेयर की है जिसे देखकर आप पलक नहीं झपका सकते। काले रंग के फार्मल आउटफिट में मीशा को पहचानाना आसान नहीं है। मीरा ने फोटो के कैप्शन में लिखा,'बहुत जल्दी बड़ी होती।'
मीरा की इस बात से आप भी इंकार नहीं कर सकते।
A post shared by Mira Rajput Kapoor (@mira.kapoor) on May 25, 2018 at 10:50pm PDT
मीशा फोटो में काफी क्यूट नजर आ रही है। मीशा की यह पोस्ट कुछ ही मिनटों में वायरल हो गयी। करीब 2 लाख से ज्यादा लाइक इस फोटो पर आ चुके है।
बता दें कि मीरा और शाहिद ने जुलाई 2015 में शादी की थी। अब दोनों दूसरा बच्चा प्लान कर रहे है।
इसे भी पढ़ें: वीरे दी वेडिंग के लिए हो जाइये तैयार, जून में इन फिल्मों का होगा धमाका
Source : News Nation Bureau