बच्ची को किस करने के मामले पर सिंगर पापोन ने तोड़ी चुप्पी , कही ये बातें

गायक पापोन ने एक नाबालिग गायिका को गलत तरीके से किस करने का मामला दर्ज होने के बाद माफी मांग ली है

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
बच्ची को किस करने के मामले पर सिंगर पापोन ने तोड़ी चुप्पी , कही ये बातें

गायक पापोन (फोटो-ANI)

गायक पापोन ने एक नाबालिग गायिका को गलत तरीके से किस करने का मामला दर्ज होने के बाद माफी मांग ली है। उन्होंने कहा कि उन पर लगे आरोप से वह बहुत दुखी हैं।

Advertisment

एक वीडियो में गायक के रियलिटी शो 'द वॉइस इंडिया किड्स' में प्रतिभागियों के साथ होली खेलते नजर आ रहे हैं। इस कार्यक्रम में वह निर्णायक की भी भूमिका निभा रहे हैं। पापोन ने एक प्रतिभागी के होंठों पर किस कर लिया। इस घटना के बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर फैल गया था।

खबरों के मुताबिक, उच्चतम न्यायालय के अधिवक्ता रूना भुयां ने बाल अधिकार संरक्षण राष्ट्रीय आयोग में पापोन के खिलाफ 'बाल यौन अपराध अधिनियम' (पोक्सो एक्ट) के तहत मामला दर्ज कराया है।

पापोन ने एक बयान जारी कर कहा, 'पिछले कुछ दिनों में मेरे खिलाफ लगे आरोपों के कारण में बहुत दुखी हूं। मुझसे परिचित हर व्यक्ति जानता है कि मैं तुरंत अपनी भावनाओं का इजहार कर देता हूं।'

उन्होंने कहा, '11 साल की एक लड़की, जिसे मैं पहले से सिखा रहा हूं, उससे प्यार जताना मेरे लिए कोई नई अवधारणा नहीं है।'

और पढ़ें: फिल्म 'मणिकर्णिका' के सेट से सामने आई तस्वीरें, 'झांसी की रानी' के किरदार में नजर आई कंगना

पापोन ने 'बर्फी', 'सुल्तान' और 'दम लगा के हइशा' जैसी फिल्मों के लिए गाना गाए हैं। उनकी शादी लगभग 14 सान पहले हो चुकी है और उनके दो बच्चे हैं।

उन्होंने कहा, 'इस मामले में एक छोटी लड़की भी है, जिसकी पहचान अब किसी भी स्थिति में छिप नहीं सकती। हम दोनों के परिवार बर्बाद हो रहे हैं।'

पापोन ने कहा, 'मैं ये नहीं कहूंगा कि मैंने गलती नहीं की, लेकिन मैंने उसे ऐसे ही किस कर लिया होगा। आज के माहौल में एक बच्ची को किस की सलाह मैं आपको नहीं दूंगा, भले ही आपके विचार गलत नहीं हों। मैंने जो भी किया मैं उसके लिए माफी मांगता हूं।'

लड़की के पिता ने कहा कि पापोन उसके कोच हैं और पिता के समान हैं। इसलिए उन्हें इस पर कोई आपत्ति नहीं है।

और पढ़ें: फिल्म 'मणिकर्णिका' के सेट से सामने आई तस्वीरें, 'झांसी की रानी' के किरदार में नजर आई कंगना

Source : IANS

singer papon sexual assault minor girl kiss controversy POCSO minor girl
      
Advertisment