New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2017/10/13/45-milind1.jpg)
मिलिंद सोमन गर्लफ्रेंड अंकिता के साथ (इंस्टाग्राम फोटो)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
मिलिंद सोमन की गर्लफ्रेंड अंकिता कोनवार एयरहोस्टेस हैं। यह दोनों पिछले साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं।
मिलिंद सोमन गर्लफ्रेंड अंकिता के साथ (इंस्टाग्राम फोटो)
मॉडल और एक्टर मिलिंद सोमन की एक तस्वीर वायरल हो रही है। इसमें वह एक लड़की के साथ हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो वह उनकी गर्लफ्रेंड हैं।
मिलिंद और उनकी कथित गर्लफ्रेंड अंकिता मुंबई में एक इवेंट में साथ नजर आए। 51 साल के एक्टर ने 18 साल की अंकिता के साथ अपने ट्विटर अकाउंट पर फोटो शेयर की।
#Deivee 1st Fashion Show 1hr2go !!!! #indiacool #athleisure #sportychic #AIFW pic.twitter.com/t5Q3RAuapb
— Milind Usha Soman (@milindrunning) October 11, 2017
न्यूज एजेंसी आईएएनएस के अनुसार इस इवेंट में मिलिंद और अंकिता एक-दूसरे का हाथ थामे भी नजर आएं। वहीं, मुंबई मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, मिलिंद सोमन की गर्लफ्रेंड अंकिता कोनवार एयरहोस्टेस हैं। यह दोनों पिछले साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 11 Episode 11: विकास गुप्ता बने घर के पहले कैप्टन,एलिमिनेशन से हुए सेफ
'आयरनमैन' का मिला खिताब
मिलिंद कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं। आखिरी बार वह 'बाजीराव मस्तानी' (2015) में दिखे थे। 50 साल की उम्र में अल्ट्रामैराथन जीतने के बाद उन्हें 'आयरनमैन' का खिताब दिया गया है।
2006 में कर चुके हैं शादी
मिलिंद की शादी हो चुकी है। उन्होंने साल 2006 में फ्रेंच एक्ट्रेस मैलेन जाम्पनोई से शादी की थी। लेकिन साल 2009 में दोनों का तलाक हो गया था। खबरों की मानें तो इसके बाद मिलिंद ने चार साल तक एक्ट्रेस सहाना गोस्वामी को डेट किया। सहाना उनसे 21 साल छोटी थीं।
ये भी पढ़ें: इस दीवाली पारंपरिक गहनों के साथ करें फ्यूजन, दें ट्रेंडी लुक
Source : News Nation Bureau