फिटनेस मॉडल मिलिंद सोमन और अंकिता कंवर की लव स्टोरी जगजीत सिंह के गाने 'ना उम्र की सीमा हो ना जन्म का हो बंधन, जब प्यार करे कोई तो देखे केवल मन' की याद दिलाती है।
उम्र के लंबे फासले को लेकर भले ही इस कपल को कितनी ही बातें क्यों ना सुननी पड़ी हो, पर उनके प्यार को इससे कोई फर्क नहीं पड़ा। दुनिया की बातों से अलग यह कपल रविवार को शादी के बंधन में बंद गया।
मिलिंद और अंकिता ने मुबंई के अलीबाग में अपने कुछ खास दोस्तों और परिवार के सदस्यों के बीच सात फेरे लिये। शादी के दौरान मिलिंद सोमन ने गोल्ड कलर का कुर्ता और पायजामा पहन रखा है तो वहीं अंकिता ने भी इसी कलर की साड़ी पहन रखी है, साथ में गोल्ड की मैच करती हुई ज्वैलरी पहनी है।
A post shared by Nicola Fenton (@nicsgoingglobal) on Apr 21, 2018 at 11:04pm PDT
दोनों ने असम और महाराष्ट्र के रीति रिवाजों से शादी की।
A post shared by Aditi Arora (@aditiarora_sbs) on Apr 21, 2018 at 11:48pm PDT
बता दें कि मिलिंद और अंकिता की उम्र में 25 साल का फर्क है। मिलिंद 52 साल के हैं और अंकिता फिलहाल 27 की हैं।
मेहंदी सेरेमनी के बाद इनकी हल्दी और संगीत सेरेमनी की तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं, जिसमें दोनों करीबियों के साथ शादी के फंक्शन एन्जॉय करते नजर आ रहे हैं।
A post shared by Anju Kp (@anjubangalore) on Apr 21, 2018 at 12:37am PDT
इंस्टाग्राम पर जो तस्वीरें अपलोड की गई हैं, उसमें अंकिता के हाथों में मेंहदी लगी है और मिलिंद उनके पीछे खड़े हैं। तस्वीर देखकर यही मालूम पड़ रहा है कि यह मेंहदी सेरेमनी की तस्वीरें हैं।
A post shared by Anju Kp (@anjubangalore) on Apr 20, 2018 at 12:39pm PDT
इसे भी पढ़ें: जरूरत से बहुत कम कैल्शियम खाते हैं भारतीय, इस बीमारी को दे रहे दावत
Source : News Nation Bureau