मिलिंद सोमन ने लिये 25 साल छोटी अंकिता के साथ सात फेरे, देखें तस्वीरें और वीडियो

मिलिंद और अंकिता ने मुबंई के अलीबाग में अपने कुछ खास दोस्तों और परिवार के सदस्यों के बीच सात फेरे लिये।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
मिलिंद सोमन ने लिये 25 साल छोटी अंकिता के साथ सात फेरे, देखें तस्वीरें और वीडियो

फिटनेस मॉडल मिलिंद सोमन और अंकिता कंवर की लव स्टोरी जगजीत सिंह के गाने 'ना उम्र की सीमा हो ना जन्म का हो बंधन, जब प्यार करे कोई तो देखे केवल मन' की याद दिलाती है।

Advertisment

उम्र के लंबे फासले को लेकर भले ही इस कपल को कितनी ही बातें क्यों ना सुननी पड़ी हो, पर उनके प्यार को इससे कोई फर्क नहीं पड़ा। दुनिया की बातों से अलग यह कपल रविवार को शादी के बंधन में बंद गया।

मिलिंद और अंकिता ने मुबंई के अलीबाग में अपने कुछ खास दोस्तों और परिवार के सदस्यों के बीच सात फेरे लिये। शादी के दौरान मिलिंद सोमन ने गोल्ड कलर का कुर्ता और पायजामा पहन रखा है तो वहीं अंकिता ने भी इसी कलर की साड़ी पहन रखी है, साथ में गोल्ड की मैच करती हुई ज्वैलरी पहनी है।

दोनों ने असम और महाराष्ट्र के रीति रिवाजों से शादी की।

बता दें कि मिलिंद और अंकिता की उम्र में 25 साल का फर्क है। मिलिंद 52 साल के हैं और अंकिता फिलहाल 27 की हैं। 

मेहंदी सेरेमनी के बाद इनकी हल्दी और संगीत सेरेमनी की तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं, जिसमें दोनों करीबियों के साथ शादी के फंक्शन एन्जॉय करते नजर आ रहे हैं। 

 

#celebrations🎉 #milindwedding

A post shared by Anju Kp (@anjubangalore) on Apr 21, 2018 at 12:37am PDT

इंस्टाग्राम पर जो तस्वीरें अपलोड की गई हैं, उसमें अंकिता के हाथों में मेंहदी लगी है और मिलिंद उनके पीछे खड़े हैं। तस्वीर देखकर यही मालूम पड़ रहा है कि यह मेंहदी सेरेमनी की तस्वीरें हैं।

इसे भी पढ़ें: जरूरत से बहुत कम कैल्शियम खाते हैं भारतीय, इस बीमारी को दे रहे दावत

Source : News Nation Bureau

Milind Soman Ankita konwar marriage
      
Advertisment