logo-image

RSS को लेकर मिलिंद सोमन ने किया बड़ा खुलासा, बोले- संस्‍कृत का मंत्र पढ़ते थे, जिनका...

मिलिंद सोमन (Milind Soman) 'कैप्टेन व्योम', 'नूरजहां' और 'फियर फेक्टर : खतरों के खिलाड़ी' जैसे टीवी शो में नजर आ चुके हैं

Updated on: 11 Mar 2020, 03:36 PM

नई दिल्ली:

साल 1995 में आया इंडियन पॉप सॉन्ग 'मेड इन इंडिया' से लोगों के दिलों में अपनी पहचान बनाने वाले बॉलीवुड एक्टर और मॉडल मिलिंद सोमन (Milind Soman) इन दिनों अपनी किताब 'मेड इन इंडिया' को लेकर सुर्खियों में हैं. मिलिंद सोमन (Milind Soman) ने अपनी किताब में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से जुड़ी अपनी यादों को भी शेयर किया है. एक रिपोर्ट के मुताबिक मिलिंद ने बताया कि उनके पिता आरएसएस से जुड़े हुए थे वह मुंबई के शिवाजी पार्क में उनके साथ शाखा के लिए जाते थे.

यह भी पढ़ें: Photo: सोहा अली खान की बेटी इनाया ने पापा कुणाल के साथ जमकर खेली होली

मिलिंद सोमन (Milind Soman) ने आरएसएस (RSS) के बारे में बताते हुए लिखा, 'मैं उस वक्त करीब 9 साल का था मैं इस बात से नाराज था कि मेरे पिता ने मुझ जैसे मस्त रहने वाले बच्चे को जबरदस्ती इन गतिविधियों में बाकी बच्चों के साथ धकेल दिया. मिलिंद ने लिखा कि वह इसका हिस्सा नहीं होना चाहते थे. मेरे पिता को यह विश्वास था कि शाखा से युवाओं को अनुशासित जीवन, शारीरिक फिटनेस और अच्छी सोच जैसे कई लाभ मिलेंगे. मिलिंद ने आगे लिखा कि वहां सिखाया जाता था कि कैसे अच्छे नागरिक कैसे बनें, आत्मनिर्भर कैसे बनें.'

यह भी पढ़ें: शिल्पा शेट्टी की बेटी की पहली तस्वीर आई सामने, Video में देखें कुंद्रा परिवार को एक साथ

मिलिंद ने आगे लिखा, 'हम खाकी शॉर्ट्स पहनकर मार्च करते थे और योग के साथ-साथ हम गाना भी गाते थे. संस्कृत मंत्र पढ़ते थे जिनका हमें मतलब भी नहीं पता होता था और अपने साथियों के साथ खेलते थे. हमें ये सब करते हुए बहुत मजा आता था.'

मिलिंद ने आगे बताया कि उनके पिता आरएसएस (RSS) के सदस्य होने के नाते अपने आपको बहुत ज्यादा गौरवान्वित हिंदू मानते थे. मिलिंद आगे लिखते हैं, 'मुझे ऐसा कुछ नहीं लगा, जिसके बारे में मैं गौरवान्वित हो सकूं. लेकिन वहीं दूसरी तरफ, मैंने यह भी नहीं देखा कि इसके बारे में शिकायत करने के लिए काफी कुछ है.'

आपको बता दें कि मिलिंद सोमन (Milind Soman) 'कैप्टेन व्योम', 'नूरजहां' और 'फियर फेक्टर : खतरों के खिलाड़ी' जैसे टीवी शो में नजर आ चुके हैं इसके साथ ही मिलिंद कई फिल्मों में भी अपना जलवा बिखेर चुके हैं.