80 साल की उम्र में मिलिंद सोमन की मां करती हैं पुश-अप्स, देखें Video

अभिनेता मिलिंद सोमन ने सभी महिलाओं को मातृ दिवस की शुभकामनाएं दी हैं.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
80 साल की उम्र में मिलिंद सोमन की मां करती हैं पुश-अप्स, देखें Video

अभिनेता मिलिंद सोमन (फाइल फोटो)

अभिनेता मिलिंद सोमन ने सभी महिलाओं को मातृ दिवस की शुभकामनाएं दी हैं, लेकिन एक खास अंदाज में. मिलिंद ने एक वीडियो को पोस्ट किया, जिसमें उनकी 80 वर्षीय मां साड़ी पहनकर पुश-अप्स करती नजर आ रही हैं. इस वीडियो में मिलिंद महिलाओं से फिट रहने का आग्रह कर रहे हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें ः छठवें चरण का मतदान खत्म, जानें वोटिंग से संबंधित दिनभर की बड़ी खबरें

समुद्र तट के इस वीडियो में मिलिंद भी अपनी मां के साथ 16 पुश अप लगाते दिख रहे हैं. उन्होंने लिखा, "कभी भी बहुत देर नहीं होती. उषा सोमन, मेरी मां. 80 वर्ष की युवा. हर दिन को मदर्स डे बनाएं." इस वीडियो में मिलिंद ने कहा, "यह वीडियो सभी माताओं के लिए है. अपने लिए हर रोज थोड़ा सा वक्त निकालें, चाहे वह पांच या दस मिनट ही क्यों न हो, जितना भी आप मैनेज कर सकें. हम आप सभी को सुपर फिट देखना चाहते हैं. हैप्पी मदर्स डे."

यह भी पढ़ें ः ऑस्ट्रेलिया के इस महान बल्लेबाज ने धोनी की तारीफ में बांधे पुल, माही को बताया क्रिकेट का युग

मिलिंद की मां ने ऐसा कुछ पहली बार नहीं किया है. वह जब 70 साल से अधिक उम्र की थीं तब उन्होंने साड़ी पहनकर नंगे पांव मैराथॉन में हिस्सा लिया था और इसके साथ ही प्लैंक्स भी किए थे. मिलिंद के साथ ही साथ कुछ और सेलेब्रिटीज ने भी सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी मां संग बिताए गए खूबसूरत लम्हों को शेयर किया.

HIGHLIGHTS

  • अभिनेता मिलिंद सोमन ने सभी महिलाओं को मातृ दिवस की शुभकामनाएं दीं
  • समुद्र तट के इस वीडियो में मिलिंद भी मां के साथ 16 पुश अप लगाते दिख रहे हैं
  • मिलिंद के साथ ही साथ कुछ और सेलेब्रिटीज ने इस वीडियो को किया शेयर

Source : News Nation Bureau

Actor Milind Soman Milind Soman mother day Bollywood actor milind soman mother
      
Advertisment