इस खास अंदाज में मिलिंद सोमन ने अपनी पत्नी अंकिता को किया बर्थडे विश

मिलिंद और अंकिता 2018 में शादी के बंधन में बंधे थे. उनके इन रिश्ते ने सभी को आश्चर्य में डाल दिया था

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
इस खास अंदाज में मिलिंद सोमन ने अपनी पत्नी अंकिता को किया बर्थडे विश

मिलिंद सोमन (इंस्टाग्राम)

मॉडल-अभिनेता और फिटनेस के प्रति काफी सजग रहने वाले मिलिंद सोमन ने सोमवार को अपनी पत्नी अंकिता कुंवर को उनके 28वें जन्मदिवस पर शुभकामनाएं दी. मिलिंद और अंकिता 2018 में शादी के बंधन में बंधे थे. उनके इन रिश्ते ने सभी को आश्चर्य में डाल दिया था, क्योंकि मिलिंद की उम्र अंकिता से 20 साल से भी अधिक है.

Advertisment

इस 53 वर्षीय मॉडल ने सोमवार को इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें दोनों कपल एकदूसरे को किस लेते हुए दिखाई दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें: अब हिमेश रेशमिया के इस सुपरहिट सॉन्ग को रानू मंडल ने दी अपनी आवाज, देखें VIRAL VIDEO

उन्होंने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "मेरी 'सुपरवाइफ' अंकिता का शानदार 28वां जन्मदिन है और यह उसका 29वें साल की शुरुआत करने का बेहतरीन पल है. जब अफ्रीका की छत, माउंट किलिमंजारो के सबसे ऊंचे स्थान ऊरु शिखर (19,341 फीट) पर पहुंचे हैं. मुझे लगता है कि वह ऐसा करने वाली पहली असमी महिलाओं में से एक है. मुझे तुम पर गर्व है स्वीटहार्ट."

Source : IANS

Milind Soman Actor Milind Soman Milind-Ankita
      
Advertisment