मिलिंद सोमन 25 साल छोटी गर्लफ्रेंड अंकिता कंवर से करेंगे शादी, सामने आईं मेंहदी सेरेमनी की फोटोज

मुंबई से कुछ किलोमीटर दूर बीच के किनारे बसे अलीबाग में शादी की तैयारियां हो रही हैं। हालांकि, आधिकारिक तौर पर इस बात की पुष्टि नहीं की गई है।

मुंबई से कुछ किलोमीटर दूर बीच के किनारे बसे अलीबाग में शादी की तैयारियां हो रही हैं। हालांकि, आधिकारिक तौर पर इस बात की पुष्टि नहीं की गई है।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
मिलिंद सोमन 25 साल छोटी गर्लफ्रेंड अंकिता कंवर से करेंगे शादी, सामने आईं मेंहदी सेरेमनी की फोटोज

मिलिंद सोमन और अंकिता कंवर (इंस्टाग्राम)

फेमस मॉडल मिलिंद सोमन और उनकी गर्लफ्रेंड अंकिता कंवर शादी करने जा रहे हैं? सोशल मीडिया पर इसी सवाल की चर्चा हो रही है, क्योंकि इंस्टाग्राम पर सामने आई तस्वीरें इसी बात का सबूत दे रही हैं।

Advertisment

खबरों की मानें तो मुंबई से कुछ किलोमीटर दूर बीच के किनारे बसे अलीबाग में शादी की तैयारियां हो रही हैं। हालांकि, आधिकारिक तौर पर इस बात की पुष्टि नहीं की गई है।

ये भी पढ़ें: 18 साल बाद 'टोटल धमाल' करने आये माधुरी-अनिल

 

#celebrations🎉 #milindwedding

A post shared by Anju Kp (@anjubangalore) on Apr 21, 2018 at 12:37am PDT

इंस्टाग्राम पर जो तस्वीरें अपलोड की गई हैं, उसमें अंकिता के हाथों में मेंहदी लगी है और मिलिंद उनके पीछे खड़े हैं। तस्वीर देखकर यही मालूम पड़ रहा है कि यह मेंहदी सेरेमनी की तस्वीरें हैं।

बता दें कि मिलिंद और अंकिता की उम्र में 25 साल का फर्क है। मिलिंद 52 साल के हैं और अंकिता फिलहाल 27 की हैं।

 

#mehendi #milindwedding #celebration

A post shared by Anju Kp (@anjubangalore) on Apr 20, 2018 at 11:58pm PDT

सोशल मीडिया पर उनके अफेयर को उम्र की वजह से ट्रोल किया गया था। इससे पहले मिलिंद ने 2006 में फ्रांस की एक्ट्रेस मिलिन जैम्पेनोई से शादी की थी, लेकिन 3 साल बाद दोनों अलग हो गए।

ये भी पढ़ें: जरूरत से बहुत कम कैल्शियम खाते हैं भारतीय, इस बीमारी को दे रहे दावत

Source : News Nation Bureau

Milind Soman
      
Advertisment