सुपर मॉडल मिलिंद सोमण एक बार फिर सुर्खियों में हैं।
खबर है कि उनकी गर्लफेंड अंकिता कोंवर के साथ उनका ब्रेकअप हो गया है। कुछ साइट्स ने दावा किया था अंकिता ने 8 लाख रुपये की लॉटरी जीती है। जिसके बाद उन्होंने मिलिंद से किनारा कर लिया।
कहा गया कि कभी 26000 रुपये की एयर होस्टेस की नौकरी करने वाली अंकिता का इतनी बड़ी रकम एक साथ मिलने पर तेवर ही बदल गए। हांलाकि मिलिंद ने अंकिता के साथ अपनी तस्वीर शेयर कर इस अफवाह पर विराम लगा दिया।
उन्होंने तस्वीर के साथ, 'कैप्शन में लिखा- अपने रिश्ते पर जो सबसे खूबसूरत चीज आप खर्च कर सकते हैं वो है वक्त, बातचीत, समझ और ईमानदारी।'
A post shared by Ankita Konwar (@earthy_5) on Apr 18, 2018 at 4:40am PDT
बता दें कि फिटनेस के बाद मिंलिद अपने से आधी उम्र की लड़की के साथ इश्क फरमाने के चलते सोशल मीडिया पर अक्सर छाये रहते हैं। हालांकि मिलिंद ने कभी अपने रिश्ते ोक छुपाया नहीं। वह इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव है और गर्लफ्रेंड के साथ अक्सर अपनी तस्वीरें पोस्ट करते रहते हैं।
इसे भी पढ़ें: हंसाने वाले कपिल शर्मा इतने हुए परेशान, रोज खा रहे हैं 23 गोलियां
Source : News Nation Bureau