नहीं हुआ है मिलिंद सोमण का गर्लफेंड के साथ ब्रेकअप, ये रहा सबूत

सुपर मॉडल मिलिंद सोमण एक बार फिर सुर्खियों में हैं।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
नहीं हुआ है मिलिंद सोमण का गर्लफेंड के साथ ब्रेकअप, ये रहा सबूत

सुपर मॉडल मिलिंद सोमण एक बार फिर सुर्खियों में हैं।

Advertisment

खबर है कि उनकी गर्लफेंड अंकिता कोंवर के साथ उनका ब्रेकअप हो गया है। कुछ साइट्स ने दावा किया था अंकिता ने 8 लाख रुपये की लॉटरी जीती है। जिसके बाद उन्होंने मिलिंद से किनारा कर लिया।

कहा गया कि कभी 26000 रुपये की एयर होस्टेस की नौकरी करने वाली अंकिता का इतनी बड़ी रकम एक साथ मिलने पर तेवर ही बदल गए। हांलाकि मिलिंद ने अंकिता के साथ अपनी तस्वीर शेयर कर इस अफवाह पर विराम लगा दिया।

उन्होंने तस्वीर के साथ, 'कैप्शन में लिखा- अपने रिश्ते पर जो सबसे खूबसूरत चीज आप खर्च कर सकते हैं वो है वक्त, बातचीत, समझ और ईमानदारी।'

बता दें कि फिटनेस के बाद मिंलिद अपने से आधी उम्र की लड़की के साथ इश्क फरमाने के चलते सोशल मीडिया पर अक्सर छाये रहते हैं। हालांकि मिलिंद ने कभी अपने रिश्ते ोक छुपाया नहीं। वह इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव है और गर्लफ्रेंड के साथ अक्सर अपनी तस्वीरें पोस्ट करते रहते हैं।

इसे भी पढ़ें: हंसाने वाले कपिल शर्मा इतने हुए परेशान, रोज खा रहे हैं 23 गोलियां

Source : News Nation Bureau

Milind Soman Ankita konwar
      
Advertisment