दिल को धड़का देंगी मिलिंद-अंकिता की मालदीव की ये तस्वीरें, हो रही है वायरल

मिलिंद को 'मेड इन इंडिया' म्यूजिक वीडियो से प्रसिद्धी मिली थी.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
दिल को धड़का देंगी मिलिंद-अंकिता की मालदीव की ये तस्वीरें, हो रही है वायरल

मिलिंद सोमन-अंकिता कोंवर (इंस्टाग्राम)

सुपरमॉडल-अभिनेता मिलिद सोमन और उनकी पत्नी अंकिता कोंवर की मालदीव में समुद्र के किनारे बिताए छुट्टियों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रही हैं. इन तस्वीरों में दोनों की बॉन्डिंग बेहद कमाल की है.

Advertisment

हाल ही में मालदीव से छुट्टियां मनाकर लौटे इस जोड़े ने इंस्टाग्राम के जरिए अपनी छुट्टियों के खास पलों की झलकिया फैंस के साथ शेयर की थी, लेकिन अंकिता द्वारा साझा की गई हालिया तस्वीर लोगों का दिल जीत रही है.

View this post on Instagram

Summer? Yes please !!!! . . #instatravel #stayfit #stayactive #summervibes #lategram #beachbody 📸 @dahiya_vinay

A post shared by Ankita Konwar (@ankita_earthy) on

View this post on Instagram

My kind of Monday blues 💙💙💙 . . . #sunshine #beachlover #foreveryouandi #theultrahusband #crazylove 📸 @dahiya_vinay

A post shared by Ankita Konwar (@ankita_earthy) on

इस तस्वीर में दोनों एक दूसरे की आंखों में देख रहे हैं, जिसका शीर्षक है "आज, कल, हमेशा." तस्वीर में अंकिता जहां गुलाबी परिधान में नजर आ रही है, वहीं मिलिंद ने शॉर्ट्स के साथ नीले रंग की कमीज पहन रखी है. इसके पहले शेयर की गई तस्वीरों में दोनों समुद्र के किनारे दौड़ लगाते नजर आ रहे थे.

मिलिंद को 'मेड इन इंडिया' म्यूजिक वीडियो से प्रसिद्धी मिली थी. इसके अलावा उन्हें 'भेजा फ्राई', 'बाजीराव मस्तानी', 'शेफ', 'डेविड' जैसी फिल्मों में भी देखा गया था.
इसके साथ मिलिंद को 'कैप्टेन व्योम', 'नूरजहां' और 'फियर फेक्टर : खतरों के खिलाड़ी एक्स-3' जैसे टेलीविजन शो में भी देखा जा चुका है.

(इनपुट आईएएनएस से)

Milind Soman Milind-Ankita Maldives Vacation Ankita konwar
      
Advertisment