Bhai Dooj 2022 : Arjun Kapoor के साथ भाई दूज मनाने पहुंची Janhvi Kapoor, लेकिन हो गईं ट्रोल

जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) और अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) सौतेले भाई-बहन हैं, लेकिन उनके बीच का प्यार अपने से भी बढ़कर है. जो उनकी तस्वीरों (Janhvi Kapoor Arjun Kapoor photos) में साफ देखने को मिलता है.

author-image
Pallavi Tripathi
New Update
janhvi kapoor

Janhvi Kapoor bhai dooj 2022 celebration( Photo Credit : Social Media)

जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) और अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) सौतेले भाई-बहन हैं, लेकिन उनके बीच का प्यार अपने से भी बढ़कर है. जो उनकी तस्वीरों (Janhvi Kapoor Arjun Kapoor photos) में साफ देखने को मिलता है. वे एक-दूसरे को सगे भाई-बहनों की तरह ही खूब चाहते हैं. ऐसे में आज भाई दूज (Janhvi Kapoor on bhai dooj) के त्योहार पर एक्ट्रेस अर्जुन कपूर के घर पहुंची थी. जहां से उनकी वीडियो (Janhvi Kapoor viral video) सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. लेकिन इसको लेकर उन्हें खूब ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है. 

Advertisment

एक्ट्रेस की ये लेटेस्ट वीडियो (Janhvi Kapoor viral video) विरल भयानी के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज से वायरल हो रही है. जिसमें देखा जा सकता है कि वो बिल्डिंग से निकलती दिखाई पड़ रही हैं. एक्ट्रेस आगे आकर पैपराजी को पोज भी देती हैं. इस दौरान उन्होंने येलो कलर (Janhvi Kapoor ethnic look) का प्रिंटेड सूट कैरी कर रखा है. साथ ही बालों को खुला रखकर और न्यूड मेकअप कर उन्होंने अपने लुक को पूरा किया है. एक्ट्रेस पोज देने के बाद अपनी कार में बैठती हैं और निकल जाती हैं. उनकी इसी वीडियो पर लोगों ने कमेंट करते हुए कहा है कि वो केवल दिखावा कर रही हैं. अर्जुन के लिए एक्ट्रेस केवल उनके पिता की दूसरी बीवी की बेटी हैं. 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

इसके अलावा जान्हवी (Janhvi Kapoor latest statement) अपने एक हालिया स्टेटमेंट की वजह से चर्चा में हैं. जिसमें उन्होंने बताया है कि कैसे उनकी मां और दिवंगत अदाकारा श्रीदेवी ने पति बोनी कपूर की सिगरेट छुड़वाने के लिए अपनी जान खतरे में डाल दी थी. एक्ट्रेस (Janhvi Kapoor on sridevi) बताती हैं, "वह शाकाहारी हो गई. उन्होंने कहा कि मैं तब तक नॉनवेज नहीं खाऊंगी, जब तक आप (बोनी कपूर) धूम्रपान करना बंद नहीं कर देते. जबकि डॉक्टरों कहते रहे कि आप बहुत कमजोर हैं, आपको और खाने की जरूरत है. लेकिन उन्होंने न खाने की ठान ली. पापा भी उनके सामने गिड़गिड़ाए. और फिर आखिरकार चार-पांच साल पहले, उन्हें (बोनी कपूर) लगा कि जैसा वह चाहती थी कि मैं रुक जाऊं. मैं तब ऐसा नहीं कर सका था. लेकिन अब मैं इसे करूंगा." इस बारे में जानकर श्रीदेवी के फैंस एक बार फिर उन्हें याद कर मायूस हो गए हैं. 

HIGHLIGHTS

  • जान्हवी कपूर ने अर्जुन के साथ मनाया भाई दूज
  • एथनिक लुक में नजर आयीं एक्ट्रेस
  • जान्हवी ने मां श्रीदेवी को लेकर कही ये बात

Source : News Nation Bureau

Janhvi Kapoor Photos Janhvi Kapoor-Arjun Kapoor Janhvi Kapoor celebrates bhai dooj 2022 Janhvi Kapoor viral video janhvi Kapoor
      
Advertisment