Liger में नज़र आएंगे Mike Tyson, हुआ खुलासा

विजय देवरकोंडा स्टारर फिल्म लीगर में हैवी वेट बॉक्सिंग चैंपियन माइक टाइसन नज़र आने वाले हैं.

author-image
Pallavi Tripathi
New Update
22

Liger( Photo Credit : News Nation )

अर्जुन रेड्डी और डियर कॉमरेड जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में लीड रोल प्ले कर चुके साउथ के सुपरस्टार विजय देवराकोंडा सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं. वह अक्सर फैंस से कनेक्टेड रहने की कोशिश करते हैं और इसके लिए वो अक्सर कुछ न कुछ पोस्ट करते रहते हैं. जिस पर फैंस भी बढ़-चढ़कर प्रतिक्रिया देते हैं. फैंस को उनकी तस्वीरें काफी ज्यादा पसंद आती है. लेकिन इस बीच साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा को लेकर एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसे सुनकर उनके फैंस को काफी खुशी होगी. दरअसल, विजय देवरकोंडा स्टारर फिल्म लीगर में हैवी वेट बॉक्सिंग चैंपियन माइक टाइसन नज़र आने वाले हैं.

Advertisment

बॉलीवुड फिल्ममेकर करण जोहर ने सोशल मीडिया हैंडल ट्वीटर पर इस बात की पुष्टि की है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा- “पहली बार, भारतीय सिनेमा के बड़े पर्दे पर रिंग के बादशाह दिखाई देंगे! @MikeTyson का #LIGER टीम में स्वागत है! (एसआईसी). ''

सूत्रों की मानें तो टाइसन तेलुगू फिल्म 'लीगर' के क्लाइमेक्स में नज़र आने वाले हैं. जो विजय देवरकोंडा के लिए तो स्पेशल होगा ही. साथ ही यह टाइसन के चाहने वाले के लिए भी बेहद खास होने वाला है.

बता दें कि फिल्म 'लीगर' विजय देवरकोंडा और डायरेक्टर पुरी जग्गनाथ की पहली कोलैबोरेशन फिल्म है. फिल्म में एक्टर अर्जुन रेड्डी मार्शिअल आर्ट फाइटर का किरदार निभाएंगे.

एक्टर विजय भी टाइसन के साथ काम करने के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा- "हमने आपसे पागलपन का वादा किया था! हम अभी शुरुआत कर रहे हैं. पहली बार भारतीय पर्दे पर हम टाइसन को देख पाएंगे - #LIGER पर प्लानेट के सबसे बैडेस्ट मैन, बॉक्सिंग के देवता द लीजेंड, द बीस्ट, द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम! आयरन माइक टायसन (एसआईसी), "

फिल्म में अन्य सितारों की बात करें तो 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' स्टार अन्नया पांडे, राम्या कृष्नन, रॉनित रॉय, विशु रेड्डी, अली मकरंद देशपांडे भी नज़र आएंगे. 

Source : News Nation Bureau

Mike Tysonyson vijay deverkonda Liger karan-johar
      
Advertisment