/newsnation/media/post_attachments/images/2018/04/07/10-mikku.jpg)
सिंगर मीका सिंह (IANS)
बॉलीवुड के 'सुल्तान' सलमान खान को काला हिरण शिकार मामले की सज़ा मिलने के बाद बॉलीवुड के कई अभिनेता नाराज़ है। कई फ़िल्मी हस्तियां सलमान के सपोर्ट में नज़र आई।
सलमान के सपोर्ट सिस्टम की फेहरिस्त में अब गायक मीका का नाम भी जुड़ गया है। जाने-माने सिंगर मीका सिंह ने सलमान खान का पक्ष लेते हुए कहा कि देश में कानून सभी के लिए एक जैसा होना चाहिए।
मीका सिंह ने एक वीडियो क्लिप साझा किया जिसमें कुछ लोग मिलकर एक व्यक्ति को बुरी तरह से पीट रहे हैं।
इसके साथ मीका ने लिखा, 'मैं अपनी कानूनी प्रणाली का सम्मान करता हूं, लेकिन कानून सभी के लिए समान होना चाहिए। अगर सलमान खान को सेलिब्रिटी होते हुए सजा सुनाई जा सकती है, तो ऐसे लोग जो एक गरीब व्यक्ति पर हमला कर रहे हैं और अपने आपराधिक कृत्य का वीडियो बना रहे हैं उन्हें भी दंडित किया जाना चाहिए..(लेकिन) वे सुरक्षित हैं क्योंकि वे सलमान खान नहीं हैं।'
I respect Our Legal System but Law should be same for all if @beingsalmankhan can be convicted though he is celebrity then such people who r assaulting a poor guy and making a video of their criminal act should also be punished.. They r safe cuz they r not @BeingSalmanKhan ..🙏🙏 pic.twitter.com/1ikLMNtzAO
— King Mika Singh (@MikaSingh) April 6, 2018
और पढ़ें: राजस्थान: 87 जजों का ट्रांसफर, सलमान खान की जमानत पर सुनवाई करने वाले जज का भी हुआ तबादला
सलमान खान को बीस साल पुराने मामले में जोधपुर की एक एक अदालत ने पांच साल की सज़ा सुनाई है और इसके साथ दस हज़ार का जुर्माना लगाया गया है।
कोर्ट ने संदेह के लाभ पर सैफ, तब्बू , सोनाली बेंद्रे और नीलम को बरी कर दिया। जोधपुर सेशन कोर्ट आज सलमान कि जमानत याचिका पर अपना फैसला सुनाएगा।
और पढ़ें: जोधपुर जेल की पहले भी हवा खा चुके है सलमान खान, इन मामलों पर कसा कानूनी शिकंजा
Source : News Nation Bureau