मीका सिंह ने कहा, अरिजीत सिंह से अच्छा गाना गाता हूं

गायक मीका सिंह ने कहा है कि वह 'चन्ना मेरेया' अरिजीत सिंह से बेहतर गा सकते हैं।

गायक मीका सिंह ने कहा है कि वह 'चन्ना मेरेया' अरिजीत सिंह से बेहतर गा सकते हैं।

author-image
arti arti
एडिट
New Update
मीका सिंह ने कहा, अरिजीत सिंह से अच्छा गाना गाता हूं

सिंगर मीका सिंह (IANS)

गायक मीका सिंह ने कहा है कि वह 'चन्ना मेरेया' अरिजीत सिंह से बेहतर गा सकते हैं। एमटीवी बीट्स पर प्रसारित होने वाले शो 'सिक्रेट साइट' पर उन्होंने अपने विचार साझा किए। शो में गाने की कुछ लाइनें गुनगुनाने के बाद मीका ने कहा, 'यह अरिजीत और आतिफ असलम का मिश्रण था। लेकिन गीत शानदार है। अगली बार मैं पूरा गीत याद रखूंगा और आपसे बेहतर गाऊंगा।'

Advertisment

यह पूछे जाने पर कि वह ज्यादा किस अभिनेता (शाहरुख और सलमान खान) के लिए गाना चाहते हैं? इसके जवाब में मीका ने कहा कि वह सलमान के लिए गाना चाहते हैं।

और पढ़ें- Upcoming Bollywood Movies: इन धमाकेदार फिल्मों से सितंबर रहेगा गुलजार, मिलेगा Entertainment का फुल डोज

शो के मेजबान, अकासा सिंह ने प्यार और यौन जीवन के बारे में उनसे पूछा तो उन्होंने कहा, 'मैं दोनों में अच्छा हूं, दोनों में मेरी प्रस्तुति बेहरीन है।'

Source : News Nation Bureau

Bollywood Singer Arijit Singh Mika Singh mtv beats mtv
      
Advertisment