मीका सिंह ने 'दस का दम' के लिए रिकॉर्ड किया गाना, सलमान 9 साल बाद छोटे पर्दे पर मचाएंगे धमाल

बॉलीवुड के सुल्तान छोटे पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार है। सलमान खान मशहूर गेम शो 'दस का दम' के साथ वापस आ रहे हैं।

बॉलीवुड के सुल्तान छोटे पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार है। सलमान खान मशहूर गेम शो 'दस का दम' के साथ वापस आ रहे हैं।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
मीका सिंह ने 'दस का दम' के लिए रिकॉर्ड किया गाना, सलमान 9 साल बाद छोटे पर्दे पर मचाएंगे धमाल

एक्टर सलमान खान (इंस्टाग्राम)

बॉलीवुड के सुल्तान छोटे पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार है। सलमान खान मशहूर गेम शो 'दस का दम' के साथ वापस आ रहे हैं।

Advertisment

'दस का दम' के टाइटल ट्रैक के लिए सिंगर मीका सिंह ने अपनी आवाज दी है। सलमान नौ साल के लंबे समय के बाद शो में मेज़बानी करते हुए नज़र आएंगे।

इस म्यूजिक वीडियो में सलमान खान अपने खुद की देसी स्टाइल में मीका की आवाज में गाने की धुन पर थिरकते हुए दिखेंगे। यह म्यूजिक वीडियो जल्द ही सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर टेलीकास्ट किया जाएगा।

मीका सिंह ने कहा, "मैं 'दस का दम' के टाइटल ट्रैक को गाने को लेकर काफी खुश हूं। दस का दम के पूर्व के टाइटल ट्रैक की रिकॉल वैल्यू बहुत ज्यादा है, इसलिए हमारे पास आज की पीढ़ी के लिए गाना बनाने का बड़ा काम था। हमने गाने के असली अंदाज को बनाए रखा है और इसे नया ट्विस्ट और जोश दिया है।"

मीका सिंह भी ज्यातर भारतीयों की तरह सुल्तान के फैन है।

और पढ़ें: पूरी हुई 'धड़क' की शूटिंग, दिखी जाह्नवी और ईशान की क्यूट केमिस्ट्री

'किक' की सफलता के बाद सलमान-जैकलीन की जोड़ी 'रेस 3' में नज़र आएगी। एक्शन से भरपूर 'रेस 3' में सलमान खान, जैकलिन फर्नाडिस, अनिल कपूर, बॉबी देओल, साकिब सलीम और डेजी शाह जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

रेमो डिसूजा द्वारा निर्देशित फिल्म वर्ष 2018 में ईद को मौके पर रिलीज होगी। 

'टाइगर ज़िंदा है' के बाद सलमान खान एक बार फिर डबल धमाका करने के लिए तैयार है निर्देशक अली अब्बास जफ़र के साथ सलमान खान की यह तीसरी फिल्म ईद के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी। 

बॉलीवुड के सुल्तान की आगामी फिल्म उनके करियर की अब तक सबसे महंगी फिल्म होगी

और पढ़ें: काला हिरण शिकार केस: सलमान जा सकेंगे विदेश, जोधपुर कोर्ट ने दी इजाजत

(इनपुट- आईएएनएस)

Source : News Nation Bureau

Salman Khan Mika Singh 10 ka dum
      
Advertisment