Advertisment

नहीं मिली लड़की तो Mika Singh ने मर्द से ही रचा ली शादी, सबके सामने भरी मांग!

मीका सिंह (Mika Singh) अपने गानों के चलते तो इंडस्ट्री में अपनी जगह बना ही चुके हैं. लेकिन फिलहाल वो अपने शो 'स्वयंवर मीका दी वोटी' (Swayamvar Mika Di Vohti) के चलते चर्चा में हैं. जिसमें उन्होंने लड़की न मिलने पर एक मर्द से शादी रचा ली है.

author-image
Pallavi Tripathi
New Update
Mika Singh

मीका सिंह ने भरी इस मर्द की मांग( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

मीका सिंह (Mika Singh) अपने गानों के चलते तो इंडस्ट्री में अपनी जगह बना ही चुके हैं. ऐसे में उनकी फैन फॉलोइंग भी अच्छी खासी है. लेकिन फिलहाल वो अपनी वोटी यानी पत्नी ढूंढने में व्यस्त हैं. ऐसे में उन्होंने एक रिएलिटी शो 'स्वयंवर मीका दी वोटी' (Swayamvar Mika Di Vohti) शुरू किया है. जो इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है. लेकिन इस बीच हाल ही में सामने आयी उनकी एक वीडियो (Mika Singh viral video) ने लोगों को हैरान कर दिया है. ऐसा इसलिए क्योंकि मीका सिंह इसमें एक मर्द की मांग भरते दिख रहे हैं. उनकी इस वीडियो पर लोग तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

गौरतलब है कि ये शो 19 जून, 2022 यानी बीते दिन से शुरू हो गया है. जिसमें मीका सिंह के साथ कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक, सिंगर शान और भाई दलेर मेंहदी दिख रहे हैं. इस दौरान कृष्णा (Mika Singh Krushna Abhishek) लोगों को हंसाने के लिए अपने मजाकिया अंदाज में लड़की के कॉस्ट्यूम में होते हैं. फिर मीका को वरमाला पहनाकर और उनका हाथ पकड़कर अपनी मांग भरवाते हैं. जिसके बाद कॉमेडियन मीका को किस भी करते हैं. उनकी ये वीडियो (Mika Singh funny video) इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. जिस पर जहां एक तरफ उनके फैंस फनी इमोजी शेयर कर रहे हैं. वहीं, कई लोगों ने ये कहकर ट्रोल भी किया है कि अब इन्हें कुछ नहीं मिल रहा, तो ऐसा शो बना डाला. 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

खैर, मीका और कृष्णा ने तो ऐसा केवल मस्ती के लिए किया. लेकिन अब देखने वाली बात होगी कि क्या मीका को उनकी वोटी मिलती है या फिर वो कुंवारे ही रह जाते हैं. आपको बता दें कि इससे पहले एक और वीडियो सामने आयी थी. जिसमें दलेर मेंहदी एंट्री करते दिखाई दिए थे. वहीं, स्टेज पर सबके साथ कॉमेडी जगत के बेताज बादशाह कपिल शर्मा (Kapil Sharma in Swayamvar Mika Di Vohti) भी दिखे. वहीं, इन सबके बाद कई महिलाएं भी एंट्री करती दिखीं. उनकी ये वीडियो भी इंटरनेट पर छाई हुई है. जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं. 

bride Mika Singh Kapil Sharma Swayamvar: Mika Di Vohti bollywood न्यूज नेशन tv
Advertisment
Advertisment
Advertisment