New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2017/08/04/63-mika.jpg)
मीका सिंह (ट्विटर फोटो)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
मीका सिंह स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 12 और 13 अगस्त को शिकागो और ह्यूस्टन में परफॉर्म करने वाले हैं।
मीका सिंह (ट्विटर फोटो)
सिंगर मीका सिंह की एक टिप्पणी से भारतीय प्रसंशक काफी नाराज है। उन्होंने ट्विटर पर अपना गुस्सा निकाला है। हालांकि अभी तक मीका सिंह ने इस पर कोई सफाई पेश नहीं की है।
क्या है मामला?
दरअसल मीका सिंह स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 12 और 13 अगस्त को शिकागो और ह्यूस्टन में परफॉर्म करने वाले हैं। इस प्रोग्राम को लेकर मीका ने कुछ ट्वीट किए। उन्होंने लिखा, 'मेरे साथ ह्यूस्टन और शिकागो में रॉक करने के लिए तैयार हो जाओ... मैं आ रहा हूं.. आपको रॉक कराने के लिए..जय हिंद।'
ये भी पढ़ें: आर्म्स एक्ट केस: सलमान खान को मिली जमानत
Be ready to rock with me ..Housten and chicago.... I'm coming to rock you guys Jai hind:) pic.twitter.com/nTbvpF1g7P
— King Mika Singh (@MikaSingh) August 1, 2017
इसके बाद प्रोग्राम को लेकर आयोजकों ने एक वीडियो ट्वीट किया। इसमें मीका फैंस को संबोधित कर रहे हैं। इस वीडियो में उन्होंने कहा कि हमारा हिंदुस्तान 15 अगस्त को आजाद हुआ था और हमारा पाकिस्तान 14 को। पाकिस्तान को 'हमारा' संबोधित करने की बात मीका के फैंस को पसंद नहीं आई।
यही नहीं, एक यूजर ने तो लिखा, 'शर्म करो मीका सिंह... तुम पाकिस्तानी दिन मनाने जा रहो हो? क्या आपको पता है कि पाक में हमारे कितने जवान मारे जा चुके हैं? वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि 'ये लोग पैसे के लिए कुछ भी कर सकते हैं।'
यहां देखें वीडियो:
Shame on U @MikaSingh U R celebrating Pakistani Day?
Do U know how many of our Army Jawan are being killed by PAK?@republic pic.twitter.com/TuFljZohIW— No Conversion (@noconversion) July 22, 2017
ये भी पढ़ें: दिलीप कुमार की तबीयत में सुधार नहीं, ICU में भर्ती
Source : News Nation Bureau