Pics: 'द वॉक ऑफ मिजवान' के रैंप पर Ex- कपल दीपिका और रणबीर ने बिखेरा जलवा

मिजवान फैशन वीक की रात सितारों ने रैंप पर जलवे बिखेरे। 'तमाशा' के बाद रणबीर और दीपिका फैशन शो के लिए तीन साल बाद साथ आये।

मिजवान फैशन वीक की रात सितारों ने रैंप पर जलवे बिखेरे। 'तमाशा' के बाद रणबीर और दीपिका फैशन शो के लिए तीन साल बाद साथ आये।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
Pics: 'द वॉक ऑफ मिजवान' के रैंप पर Ex- कपल दीपिका और रणबीर ने बिखेरा जलवा

रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण (इंस्टाग्राम)

मिजवान फैशन वीक की रात सितारों ने रैंप पर जलवे बिखेरे 'तमाशा' के बाद रणबीर और दीपिका फैशन शो के लिए तीन साल बाद साथ आये।

Advertisment

बॉलीवुड के मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के फैशन शो के शो स्टॉपर कोई और नहीं बल्कि दीपिका और रणबीर थे। दोनों सितारों की शानदार और खूबसूरत केमिस्ट्री फैशन नाईट में देखने को मिली।

रणबीर ने काले रंग की शेरवानी पहनी जिसमें सफेद फूलों की कढ़ाई थी, वहीं दीपिका ने पारंपरिक कढ़ाई वाला खूबसूरत लहंगा पहना। 

शो में पेश हुए परिधानों के संग्रह में पारंपरिक भारतीय डिजाइन की चिकनकारी की झलक देखने को मिली। 

इस फैशन में शबाना आज़मी से लेकर डिंपल कबाड़िया जैसे तमाम सितारों ने फैशन वीक नाईट में चार चांद लगा दिए

 'बचना ए हसीनो', 'ये जवानी है दीवानी' में नज़र आ चुके दोनों सितारों ने मिजवान वेलफेयर सोसाइटी के सहयोग से आयोजित मनीष मल्होत्रा के लेबल के सातवें संस्करण के लिए रैंप वॉक किया।  

और पढ़ें: राजकुमार राव की 'ओमेर्टा' अब इस डेट को होगी रिलीज, जानें क्यों अटकी फिल्म!

पहले यह फैशन नाईट 9 अप्रैल को होने वाली थी लेकिन दीपिका की तबियत ठीक न होने कारण 19 अप्रैल को यह इवेंट हुआ फैशन नाईट में मौनी रॉय , जावेद अख्तर , यामी गौतम , पुलकित सम्राट जैसे तमाम बॉलीवुड सितारों ने इवेंट में ग्लैमर का तड़का लगाया

यह शो जे डब्ल्यू मैरियट होटल में आयोजित हुआ था।

बता दें कि बॉलीवुड के चर्चित कपल रहे दीपिका और रणवीर की रहे अलग हो गयी है। 

दीपिका और रणवीर सिंह की शादी की खबरों को लेकर अटकलों का बाजार गरमाया हुआ है। खबरों के मुताबिक इस साल के अंत तक रणवीर और दीपिका शादी के बंधन में बंध सकते है। दोनों के पेरेंट्स ने तारीख तय कर ली है और शादी की शॉपिंग भी जोर-शोर से हो रही है।

और पढ़ें:खाली पेट गर्म पानी पीते समय रखें इन बातों का ख्याल

Source : News Nation Bureau

Deepika Padukone ranbir singh mijwan fashion night 2018
Advertisment