#MeToo: सुष्मिता सेन ने कहा, अभियान तभी सफल, जब सुनेंगे पीड़ितो की आवाज़

अभिनेत्री ने कहा, 'समाज का हिस्सा होने के नाते लोगों को पीड़ितों की कहानियां सुननी चाहिए न कि उन्हें आंकना चाहिए. उन्हें नजरअंदाज करने के बजाए प्रेरित किया जाए. यह अभियान तब ही काम करेगा, जब हम पीड़ितों की बात सुनना शुरू करेंगे.'

author-image
arti arti
एडिट
New Update
#MeToo: सुष्मिता सेन ने कहा, अभियान तभी सफल, जब सुनेंगे पीड़ितो की आवाज़

सुष्मिता सेन (फाइल फोटो)

बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन का कहना है कि यौन उत्पीड़न के खिलाफ 'मीटू' अभियान तभी काम करेगा, जब लोग पीड़ितों की आवाज सुनेंगे. सामाजिक मुद्दों पर बेबाक राय रखने के लिए लोकप्रिय सुष्मिता ने आईएएनएस को दिए बयान में यह बात कही. सुष्मिता ने कहा, 'भले ही इस अभियान को पश्चिमी देशों से लिया गया हो, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि हम इसे नजरअंदाज कर दें. यह देखकर बेहद अच्छा लग रहा है कि महिलाएं आगे आकर अपने शोषण के खिलाफ आवाज उठा रही हैं.'

Advertisment

अभिनेत्री ने कहा, 'समाज का हिस्सा होने के नाते लोगों को पीड़ितों की कहानियां सुननी चाहिए न कि उन्हें आंकना चाहिए. उन्हें नजरअंदाज करने के बजाए प्रेरित किया जाए. यह अभियान तब ही काम करेगा, जब हम पीड़ितों की बात सुनना शुरू करेंगे.'

और पढ़ें- #MeToo: पीयूष मिश्रा पर पत्रकार ने लगाए यौन शोषण के आरोप, फेसबुक पर बताई आपबीती

सुष्मिता राजधानी दिल्ली में गुरुवार को लोटस मेक-अप इंडिया फैशन वीक में डिजाइनर भूमिका और ज्योति के लिए शोस्टापर के रूप में हिस्सा लेने के लिए मौजूद थीं.

Source : IANS

MeToo Me Too Sushmita Sen india movement me too india
      
Advertisment