अपनी ग्लैमरस लुक्स से सबको दीवाना बना देने वाली अभिनेत्रियां प्रियंका और दीपिका पादुकोण न्यूयॉर्क में 'मेट गाला 2018' की आफ्टर पार्टी में पहुंची।
पार्टी में प्रियंका चोपड़ा के लुक ने सभी को इम्प्रेस किया वहीं दीपिका पादुकोण के लुक ने इस बार भी फैंस को निराश किया।
पिछले साल भी मेट गाला में दीपिका अपने लुक को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोल हुईं थी। मेट गाला के रेड कार्पेट पर अपने लुक से इम्प्रेस करने वाली प्रियंका ने आफ्टर में ग्लैमर का भरपूर तड़का लगाया।
इस पार्टी में ब्लकै और गोल्ड कट आउट पैंट सूट में प्रियंका काफी स्टनिंग नज़र आई। रेड लिपस्टिक ने देसी गर्ल के लुक को कम्प्लीट किया। हॉलीवुड सितारों से सजी पार्टी में दीपिका और प्रियंका बॉलीवुड से यहां पहुंची थी।
A post shared by Priyanka Chopra (@priyankachopra) on May 9, 2018 at 3:38am PDT
और पढ़ें: रुस्तम वर्दी नीलामी: कानूनी विवाद में फंसा मामला, अक्षय और ट्विंकल खन्ना को लीगल नोटिस
दीपिका पादुकोण यहां ब्लैक लेगिंस के साथ Sandro Paris jacket में पहुंचीं। पहले भी दीपिका इस ऑउटफिट में नज़र आ चुकी हैं लेकिन इस बार वे इम्प्रेस नहीं कर पाईं।
A post shared by A Fashionista's Diary (@afashionistasdiaries) on May 8, 2018 at 7:08am PDT
A post shared by Deepika Padukone Fanpage (@deepika.padukone.fanpage) on May 9, 2018 at 2:55am PDT
दीपिका शाहरुख़ की पार्टी में डेनिम जींस के साथ इस ड्रेस में नज़र आई थी।
A post shared by Shaleena Nathani (@shaleenanathani) on Jan 12, 2018 at 5:54pm PST
और पढ़ें: यूलिया ने रिलेशनशिप को लेकर लिखी ये बड़ी बात, सलमान से हुआ ब्रेकअप!
वहीं मेट गाला के रेड कार्पेट पर दोनों अभिनेत्रियां अपने लुक से दिल जीतने में कामयाब हुईं। इस साल 2018 की 'Heavenly Bodies: Fashion and the Catholic Imagination' थीम थी।
रेड वेलवेट गाउन और सॉरोस्की क्रिस्टल से जुड़े हुड में प्रियंका बिलकुल थीम पर खरी उतरीं।
A post shared by Deepika Padukone Fanpage (@deepika.padukone.fanpage) on May 7, 2018 at 3:24pm PDT
Red is a color very few can Rock, #DeepikaAtMet slays emerging to be a Heavenly body in the true sense! @deepikapadukone pic.twitter.com/xD5VkXhPqM
— Shah Rukh Khan (@Iamsrk33) May 9, 2018
A post shared by Shaleena Nathani (@shaleenanathani) on May 8, 2018 at 5:46am PDT
— Priya Prakash Varrier (@PriyaPVarrierFA) May 9, 2018
हाथों से बनाये गए इस खास हूड को बनने में 250 घंटे लगे। वहीं रेड गाउन में दीपिका भी बेहद खूबसूरत नज़र आई।
A post shared by Priyanka Chopra (@priyankachopra) on May 8, 2018 at 10:04am PDT
A post shared by Priyanka Chopra (@priyankachopra) on May 8, 2018 at 8:38am PDT
और पढ़ें: 37 साल पहले रिलीज हुई 'रॉकी' ने संजय दत्त को दी ये सीख, 'संजू' का नया पोस्टर रिलीज
पिछले साल मेट गाला में शामिल हुई प्रियंका चोपड़ा अपनेट्रेंच कोट को लेकर ट्रोल हुई थी। इस ट्रोलिंग का जवाब प्रियंका ने बड़े ही बिंदाज अंदाज़ में दिया था।
A post shared by Priyanka Chopra (@priyankachopra) on May 7, 2018 at 10:07am PDT
प्रियंका ने अमेरिकन फैशन डिजाइनर राल्फ लॉरेन का डिजाइन किया हुआ गाउन पहना था जिसे लेकर वे ट्रोल हुई थी।
और पढ़ें: दिशा पटानी ने पानी के अंदर किया खतरनाक स्टंट, वायरल हुआ VIDEO
Source : News Nation Bureau