Met Gala 2023: मोतियों से जड़े गाउन में हुस्न परी बनकर उतरीं आलिया..फिदा हुए फैंस, देखें Pics

बॉलीवुड की 'गंगूबाई' आलिया भट्ट ने मोस्ट फेमस रैंप शो मेट गाला में धमाकेदार डेब्यू किया है.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
Alia Bhatt Met Gala look

Alia Bhatt Met Gala look( Photo Credit : social media)

Alia Bhatt Met Gala look: बॉलीवुड की 'गंगूबाई' आलिया भट्ट ने मोस्ट फेमस रैंप शो मेट गाला में धमाकेदार डेब्यू किया है. एक्ट्रेस अपने स्टनिंग लुक से फैंस के दिलों पर छा गई हैं. मेट गाला 2023 (Met Gala 2023) में आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने काफी यूनिक और बेहद खूबसूरत स्टाइल चुना था. व्हाइट पर्ल गाउन में एक्ट्रेस स्वर्ग से उतरीं किसी अप्सरा जितनी खूबसूरत लग रही थीं. ट्विटर पर आलिया का ये मेट गाला लुक जमकर वायरल हो रहा है. हर कोई एक्ट्रेस की बेमिसाल खूबसूरती और कॉन्फिडेंस की तारीफ कर रहा है. 

Advertisment

कुछ ऐसा था आलिया का मेट गाला लुक (Alia Met Gala Look)
'हार्ट ऑफ स्टोन' (Heart of Stone) दीवा आलिया ने बॉलरूम व्हाइट पर्ल गाउन कैरी किया था. एक्ट्रेस के इस हैवी-फ्रिल गाउन को नेपाली-अमेरिकी डिजाइनर प्रबल गुरुंग (Prabal Gurung) ने डिजाइन किया था. डीपनेक स्लीवलेस गाउन में आलिया अपनी मिलियन डॉलर स्माइल बिखरते नजर आईं. रेड कार्पेट पर आलिया ने बेहद कॉन्फिडेंस के साथ एंट्री ली थी. इस लुक को एक्ट्रेस मिनिमम जूलरी से कंप्लीट किया और सिर्फ कानों में मैचिंग ईयररिंग्स पहने थे. न्यूड मेकअप में भी आलिया काफी ग्लैमरस दिख रही थीं. आलिया के इस अंदाज को फैंस 'एंजेल' और 'परी' कहकर प्यार लुटा रहे हैं. 

publive-image

Twitter पर यूजर्स आलिया के इस लुक की जमकर तारीफें कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस छा गई हैं. आलिया की बहन शाहीन भट्ट (Shaheen Bhatt) ने उनकी खूबसूरत फोटोज शेयर करते हुए ‘प्रिंसेज’ लिखा. वहीं कुछ सेलेब्स ने भी आलिया के 'मेट गाला' डेब्यू को सराहा है.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Shaheen Bhatt (@shaheenb)

‘ब्रह्मास्त्र’ एक्ट्रेस आलिया को हाल में फिल्म फेयर के बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था. ये अवॉर्ड आलिया को उनकी फिल्म 'गंगूबाई काठियाबाड़ी' के लिए मिला था. इसके बाद से आलिया लगातार सुर्खियों में हैं.  एक यूजर ने लिखा, 'प्राउड मोमेंट' 

publive-image

क्या है मेट गाला शो? 
मेट गाला हर साल आयोजित होता है जो दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित फैशन इवेंट में से एक है. इस बार मेट गाला 2023 की थीम फैशन डिजाइनर कार्ल लेगरफेल्ड (Karl Lagerfeld) को समर्पित है. थीम को ‘कार्ल लेगरफेल्ड-ए लाइन ऑफ ब्यूटी’ (Karl Lagerfeld: A Line of Beauty) नाम दिया गया है. 

Alia Bhatt photos आलिया मेट गाला लुक Priyanka Chopra Jonas आलिया भट्ट alia bhatt at met gala यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 met gala 2023 alia bhatt white gown look Alia Bhatt alia bhatt met gala look Bollywood News
      
Advertisment