इस वजह से आलिया भट्ट को मिली 'राजी', डायरेक्टर ने किया खुलासा

यह फिल्म हरिंदर सिक्का के उपन्यास 'कॉलिंग सहमत' पर आधारित है। इसकी पृष्ठभूमि सीमापार जासूसी पर आधारित है।

यह फिल्म हरिंदर सिक्का के उपन्यास 'कॉलिंग सहमत' पर आधारित है। इसकी पृष्ठभूमि सीमापार जासूसी पर आधारित है।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
इस वजह से आलिया भट्ट को मिली 'राजी', डायरेक्टर ने किया खुलासा

'राजी' में आलिया भट्ट (फाइल फोटो)

बॉलीवुड फिल्म 'राजी' की निर्देशक मेघना गुलजार का कहना है कि फिल्म के नायक के तौर पर उनकी एक मात्र पसंद आलिया भट्ट थीं। उनके बिना वह शायद फिल्म ही न बनातीं। 

Advertisment

यह फिल्म हरिंदर सिक्का के उपन्यास 'कॉलिंग सहमत' पर आधारित है। इसकी पृष्ठभूमि सीमापार जासूसी पर आधारित है।

आलिया को कश्मीरी लड़की 'सहमत' के किरदार के लिए चुनने के प्रश्न पर मेघना ने एजेंसी को बताया, 'मेरे मन में जब से इस फिल्म का विचार आया है, आलिया का चेहरा ही मेरे दिमाग में उभरा है। यह फिल्म करने के लिए मैं आलिया की शुक्रगुजार हूं, वर्ना मैं यह फिल्म नहीं बना सकती थी।'

ये भी पढ़ें: VIDEO: आलिया भट्ट की 'राज़ी' का पहला गाना 'ऐ वतन' रिलीज, दिखा देशभक्ति का जज्बा

उन्होंने कहा, 'मैं किसी की आलोचना नहीं कर रही, लेकिन मुझे नहीं लगता कि और कोई अभिनेत्री इस किरदार से न्याय कर पाती।'

11 मई को रिलीज हो रही 'राजी' में आलिया के अलावा विक्की कौशल, सोनी राजदान, जयदीप अहलावत और रजित कपूर भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

'मसान' के अभिनेता विक्की कौशल ने आलिया की प्रशंसा करते हुए कहा, 'मुझे लगता है वह बहुमुखी, सहज, मेहनती और संभावनाओं से भरपूर हैं। उनके द्वारा अब तक निभाए गए किरदारों को देखिए। अपने किरदारों को वह दिल से निभाती हैं।'

विक्की ने फिल्म में पाकिस्तानी सेना के एक अधिकारी का किरदार निभाया है।

ये भी पढ़ें: दुनियाभर में 10 में से 9 लोग प्रदूषित हवा में ले रहे हैं सांस: रिपोर्ट

Source : IANS

Alia Bhatt Raazi
      
Advertisment