अमिताभ बच्चन ने खुद को बताया 'बेसुरा', बोले- कोई मुंह दबाकर नहीं हंसेगा

अमिताभ बच्चन, अयान मुखर्जी की निर्देशित फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में नजर आएंगे.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
अमिताभ बच्चन ने खुद को बताया 'बेसुरा', बोले- कोई मुंह दबाकर नहीं हंसेगा

अब तक कई फिल्मों में अपनी गायिकी का जलवा बिखेर चुके मेगास्टार अमिताभ बच्चन खुद को बिल्कुल 'बेसुरा' गायक मानते हैं. अमिताभ बच्चन 'होरी खेले रघुवीरा', 'एकला चलो रे' और 'शावा शावा' जैसे मशहूर गीत गा चुके हैं.

Advertisment

बिग बी ने अपने ब्लॉग में लिखा, "अंत में मुझे लगता है कि हमने या यूं कहें कि मैने अपने काम को पूरा कर लिया है. इस बिल्कुल 'बेसुरे' गायक के चार गाने और उम्मीद है कि इन्हें लोगों के सुनने के लिए प्रस्तुत किया जाएगा, बशर्ते इस दौरान कोई मुंह दबाकर नहीं हंसेगा या किसी के चेहरे पर हंसी जैसा कोई भी भाव नहीं होगा.

76 वर्षीय इस अभिनेता ने कहा कि उनके पास कुछ और भी काम हैं जिन्हें उन्हें पूरा करना है. काम की बात करें तो, अमिताभ बच्चन, अयान मुखर्जी की निर्देशित फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में नजर आएंगे.

फिल्म में उनके अलावा रणबीर कपूर और आलिया भट्ट भी हैं. सलमान खान की फिल्म दबंग 3 के क्लैश होने के कारण ब्रह्मास्त्र की रिलीज को टाल दिया गया है. वैसे हाल ही में अमिताभ, तापसी पन्नु के साथ बदला में नजर आए थे. जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था.

Source : News Nation Bureau

megastar Amitabh Bachchan Amitabh singer absolute Besura
      
Advertisment