Danbangg 3: चुलबुल पांडे से भी ज्यादा दमदार है दबंग 3 का ये विलेन, देखिए फर्स्ट लुक

इस बार चुलबुल पांडे को 18 साल का दिखाया जाएगा. उनकी फ्लैशबैक लाइफ में वह सई के साथ रोमांस करते हुए दिखाई देंगे.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
Danbangg 3: चुलबुल पांडे से भी ज्यादा दमदार है दबंग 3 का ये विलेन, देखिए फर्स्ट लुक

Dabangg 3( Photo Credit : Twitter)

सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म दबंग 3 (Dabangg 3) इस साल 20 दिसंबर को रिलीज हो रही हैं. प्रभु देवा (Prabhu Deva) के डायरेक्शन में बनी दबंग 3 से आज मेकर्स ने फिल्म के मुख्य विलेन का रोल निभा रहे सुदीप किच्चा (Sudeep Kiccha) के लुक को रिवील कर दिया है. सुदीप दबंग 3 में विलेन बाली का किरदार निभाते नजर आएंगे.

Advertisment

फिल्म के इस पोस्टर में सुदीप किच्चा दमदार लुक में नजर आ रहे हैं. तो वहीं उनके आसपास बैकग्राउंड में आग जलती हुई दिखाई दे रही है. किच्चा के इस दमदार लुक को सलमान खान ने अपने ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा- विलेन जितना बड़ा हो उससे भिड़ने में उतना ही मजा आता है...

यह भी पढ़ें: इस फिल्म ने संजय दत्त को बनाया अभिनेता, 'वास्तव' में हैं संजय दत्त के दिल के करीब

बता दें कि अभी हाल ही में फिल्म दबंग 3 की शूटिंग खत्म हुई है अब फैंस को फिल्म के ट्रेलर का इंतजार है. फिल्म में सलमान, सोनाक्षी सिन्हा के अलावा महेश मंजरेकर की बेटी सई मांजरेकर की भी एंट्री हो चुकी है.

इस बार चुलबुल पांडे को 18 साल का दिखाया जाएगा. उनकी फ्लैशबैक लाइफ में वह सई के साथ रोमांस करते हुए दिखाई देंगे. फ‍िल्‍म में तब की कहानी दिखाई जाएगी जब चुलबुल पांडे को पुलिस की नौकरी नहीं मिली थी.

Source : News Nation Bureau

Salman Khan Chulbul Pandey Film Dabangg 3 kiccha sudeep Dabangg 3
      
Advertisment